LSG vs MI IPL 2023: आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एम.चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबलेमें जो भी टीम जीतेगी। उस क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस का सामना करना पडेगा। लेकिन, इस मैच से पहले दो धुरंधर टीम के बीच आज यानी 24 मई को मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में मुंबी की टीम लखनऊ पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। तो चलिए ऐसेमें जान लेते है कि इस मुकाबले में कौनसी टीम का पलड़ा भारी होने वाला है।
मुंबई की पकड़ मजबूत
मुंबई इंडियंस के सभी बल्लेबाज अपनी लाजवाब फॉर्म में लौट आए। वहीं पिछले मैच में कैमरून ग्रीन और रोहित शर्मा ने अकेले ही हैदराबाद के खिलाफ मैच का रूख ही बदल दिया। वहीं ईशान किशन और सूर्या भी अपने असली तेवर लगातार हर मुकाबले में दिखा रहे है। वहीं दूसरे ओर केएल राहुल के चोटिल हो जाने से टीम का संतुलन ही बिगड़ गया है। कप्तान क्रणाल पांड्या पहली बार आईपीएल में किसी टम के लिे कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे है। जिसका प्रेशर उनके ऊपर साफतौर पर देखा जा सकता है। वहीं रोहित शर्मा 5 बार टीम को खिताब जीता चुके है। उन्हें यह पता है कि ट्रॉफी कैसे जीती जा सकती है। इसी चीज का फायदा रोहित को मिलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, लखनऊ की टीम इस मुकाबले में तगड़ी फाइट जरूर देने वाली है। क्योकि, इस टीम के पास भी डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोयनिस जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में हिटमैन एंड कम्पनी को एक तगड़ी चुनौती भी मिल सकती है।
यह भी पढ़े: क्या धोनी लगा पाएंगे CSK की नौका पार या हार्दिक की गुजरात मार जाएगी बाजी ? आज होगा फाइनलिस्ट का फैसला
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ: काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक (WK), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या (C), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, के गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन