Home स्पोर्ट्स LSG VS SRH IPL 2023: लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से...

LSG VS SRH IPL 2023: लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, KL Rahul ने खेली कप्तानी पारी

0

LSG VS SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के अरुण जटेली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 35 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सिर्फ 8 विकेट पर सिर्फ 121 रन ही बना पाई, जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने महज ओवरों में ही दो विकेट होकर हासिल कर लिया।

कृणाल पांड्या ने की बेहतरीन गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मार्करम का फैसला यह काफी गलत साबित हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स के फिरकी गेंदबाज कृणाल पांड्या का कहर देखने को मिला। कृणाल पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप तीन बल्लेबाज को महज 50 रनों के भीतर ही आउट कर दिया। कृणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस तीन विकेट में कप्तान एडन मार्करम का विकेट भी शामिल है।  सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह और राहुल त्रिपाठी ने बनाए।

सलामी बल्लेबाज अनमोल प्रीत सिंह 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस दौरान अमनोल प्रीत सिंह ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। जबकि राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों पर 35 रन बनाए। इस दौरान राहुल त्रिपाठी चार चौके लगाए और लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच जीतने के लिए 122 रनों का टारगेट दिया।

Also Read: Shardul Thakur ने RCB के खिलाफ खेली आतिशी पारी रचा इतिहास, तोड़ा इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड

कृणाल पांड्या ने बल्ले-गेंद से दिखाया दम 

सनराइजर्स हैदराबाद के 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान केएल राहुल ने 35 रनों की शानदार पारी खेली। केएल राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके लगाए। केएल राहुल के अलावा कृणाल पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाते हुए शानदार 34 रन बनाए। कृणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाए। इस दौरान कृणाल पांड्या ने चार चौके और एक छक्का लगाया और मैच में लखनऊ की जीत पक्की कर दी। यहां देखें मैच की हाइलाइट्स।

Also Read: Shardul Thakur ने RCB के खिलाफ खेली आतिशी पारी रचा इतिहास, तोड़ा इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड

Exit mobile version