Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News : भारत और इंग्लैंड मैच के बीच की ये हरकत...

Lucknow News : भारत और इंग्लैंड मैच के बीच की ये हरकत तो लेने के पड़ जाएंगे देने, ड्रोन से हो रही निगरानी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम में मैच होने जा रहा है, इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस के जवान यहां पर सिविल ड्रेस में भी तैनात होंगे और ड्रोन से भी कोने-कोने में नजर रखी जाएगी.

0
google
Lucknow News

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज वर्ल्ड कप 2023 का 29 वाँ मुक़ाबला खेला जाएगा। मुक़ाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुक़ाबले को देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेडियम के आस-पास पुलिस बल की तैनाती चप्पे चप्पे पर की जाएगी। इस बड़े मुक़ाबले को देखते हुए पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी।

कब मिलेगी स्टेडियम में एंट्री


पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर बता दिया था कि लोगों की एंट्री मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले शुरू हो जाएगी। मैच के बीच में लोगों की एंट्री हो सकती है लेकिन 8 बजे के बाद स्टेडियम में पहुँचने वाले फैन्स की एंट्री नहीं मिलेगी। वहीं अगर कोई एक बार स्टेडियम के अंदर चला जाता है तो उसे बाहर जाने की उनुमति नहीं होगी। स्टेडियम में सिक्के, ईयरफ़ोन और पानी की बोतल ले जाने पर पाबंदी है। पानी स्टेडियम में ही फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा।

फ़र्ज़ी टिकट बेचने वालों पर कड़ी निकरानी

लखनऊ में ICC ODI World Cup 2023 इंग्लैंड और भारत मैच से पहले फ़र्ज़ी तो टिकट बेचने की खूब खबरें सामने आ रही थी। वर्ल्ड कप टिकट को 50000 रुपए में ब्लैक में बेचा जा रहा था। उसके बाद से ही प्रशासन हरकत में आ गया था। पुलिस ने कहा अगर कोई मैच के पहले फ़र्ज़ी टिकट बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें दर्शकों को ऑनलाइन टिकट की हार्डकॉपी अपने साथ लेके जानी होगी।

बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत और इंग्लैंड का मैच छुट्टी के दिन है जिसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा दोगुनी कर दी है। स्टेडियम में नज़र रखने के किए पुलिस की सिविल ड्रेस में तैनाती की जाएगी। इस बीच शहर के कई रूट्स को वनवे कर दिया गया है। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट ने लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version