Home स्पोर्ट्स ‘विपक्ष को पछाड़ने में ये सुनिश्चित करे’, Michael Vaughan ने हार के...

‘विपक्ष को पछाड़ने में ये सुनिश्चित करे’, Michael Vaughan ने हार के बाद पहली बार बेन स्टोक्स को दी सलाह

0
Michael Vaughan
Michael Vaughan

Michael Vaughan: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया। इस मुकाबले में कंगारूओं ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की इस जीत में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने मेंजबान टीम पर 1-0 की अजय बढ़त बना ली है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम को एक नसीहत दी है।

माइल वॉ ने टीम को दी नसीहत

इग्लैंड पहला मुकाबला हार कर 0-1 से पिछड़ चुकी है। मुकाबला इंग्लैंड की झोली में ही था। लेकिन, अंत में कैरी और कमिंस के बीच हुई पार्टनरशिप ने जीत को मेंजबान टीम के जबडे़ से छीन लिया। इसी पर ‘द डेली टेलीग्राफ’ के अपने कॉलम में माइकल वॉन ने लिखा,

“इंग्लैंड को जो सीखना चाहिए वह यह है कि जब आप विपक्ष को पछाड़ रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि आप मामला खत्म कर रहे हैं। यदि आप आलोचना कर रहे थे, तो इस टेस्ट मैच में कई बार ऐसा हुआ जब इंग्लैंड शीर्ष पर आराम से लग रहा था और फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक दरवाजा खोल दिया।”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: हबीबी संग फ्लर्ट करना मनीषा रानी को पड़ा भारी, नॉमिनेशन टास्क में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा

वॉन ने दिया जीत का गुरूमंत्र

वॉन का मानना है कि मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में था। लेकिन, अत में कंगारूओं ने मेंजबान टीम को पछाड़ दिया। इसी पर उन्होंने जीत के लिए गुरू मंत्र दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि,

“इंग्लैंड कहेगा कि कुछ भी नहीं बदलता है, और यह बाहरी रूप से टिके रहने के लिए एक अच्छा संदेश है. लेकिन मुझे लगता है कि स्टोक्स चाहते हैं कि टीम पिछले एक साल में अच्छी तरह से काम करने के मूल को ध्यान में रखते हुए बस थोड़ा सा स्मार्ट बनने की कोशिश करे और उसे सिर्फ क्षणों का आकलन करने में चतुर होना चाहिए।”

गौरतलब है कि इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून को खेला जाने वाला है। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version