Home स्पोर्ट्स Manipur Violence: मणिपुर हिंसा ने इस खिलाड़ी को लाया अर्श से फर्श...

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा ने इस खिलाड़ी को लाया अर्श से फर्श पर, भारत के लिए बना चुके हैं कई रिकॉर्ड

0
FOOTBALL
FOOTBALL

Manipur Violence: भारतीय फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। आपको बता दें कि उनके ख़बरों में रहने की वजह हैं, मणिपुर हिंसा। मणिपुर हिंसा इन दिनों देश के हर न्यूज़चैनलों से लेकर अख़बार में छाया हुआ है। ऐसे में अब इस खिलाड़ी के लिए भी मणिपुर हिंसा एक बुरी याद बनकर आयी है।

घर हुआ जलकर राख

भारत के उभरते फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह के लिए मणिपुर हिंसा एक बुरी याद बनकर आयी है। आपको बता दें कि भारत की तरफ से कई मैच खेल चुके चिंगलेनसाना सिंह इन दिनों बुरी स्थिति के शिकार हो गए हैं। मणिपुर हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने इस खिलाड़ी का घर पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया है। चिंगलेनसाना सिंह के घर के पास ही बना फुटबॉल टर्फ को भी आग के हवाले कर दिया गया था।

मां की आवाज ने कराया लौटने का फैसला

चिंगलेनसाना सिंह मणिपुर हिंसा के दौरान अपने गृह राज्य में नहीं थें। वह उस वक़्त एएफए फुटबॉल टूर्नामेंट खेल रहे थें। इस दौरान जब घर से उनकी मां का फोन आया, तब अपनी मां को रोता-बिलखता देख चिंगलसेना सिंह ने खेल को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया। आपको बता दें कि चिंगलेनसाना सिंह ने अपना डेब्यू मैच भारत और ओमान के बीच खेले गए फुटबॉल मैच से किया था। हालांकि यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।

हैदराबाद को बनाया था इंडियन सुपर लीग चैंपियन

भारत के चिंगलसेना सिंह ने इंडियन सुपर लीग 2021 -22 के दौरान हैदराबाद की टीम को चैंपियन बनाने में अपना अहम् योगदान दिया था। आपको बता दें कि हैदराबाद की टीम ने इस स्टार फुटबॉलर से दो साल के लिए डील किया था। मणिपुर हिंसा में अब तक भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।

भारतीय फुटबॉल टीम ने किया एशियाई गेम्स के लिए क्वालीफाई

भारत की पुरुष और महिला टीम ने इस साल सितम्बर-अक्टूबर में होने वाले हांगझाऊ एशियाई गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन करने कि वजह से उन्हें एशियाई गेम्स में खेलने का मौक़ा दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version