Matthew Hayden : इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने अपनी गजब की बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने मैच की दोनों ही पारियों में बल्ले से इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। वहीं दूसरी पारी में ख्वाजा को आउट करने के बाद भावनाओं में बहकर ओली रॉबिंसन ने सलामी बल्लेबाज को अपशब्द कहकर पवेलियन भेजा था।वह उनसे उल्टा बोलते हुए कैमरे के माइक में कैद हुए थे। इसी बीच मैथ्यू हैडन ने इस गेंदबाज को जमकर लताड़ लगाई है।
मैथ्य हेडन लगाई रॉबिंसन को फटकार
दूसरी पारी में उस्मान खवाजा टीम की जीत की नीवं रख रहे थे। वह बल्ले से लगातार अच्छे शॉट खेल रहे थे। वहीं उन्होंने अर्धशतक जड़कर मेंजबान टीम की कमर ही तोड़ दी थी। वहीं इससे बौखलाए हुए ओली रॉबिंसन ने बल्लेबाज को सरेआम अपशब्द कहकर विदाई दी। इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हैडन ने इस खिलाड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,
“इंग्लैंड हमेशा ऐसा करता है। जब पैट कमिंस ने जो रूट की गेंदों पर छक्के लगाए तो भी ऐसा ही हुआ था। एक गेंदबाज जो 124 की रफ्तार से गेंदबाजी करता है वो किसी काम का नहीं। वह सिर्फ बड़ी बाते करता है।”
ख्वाजा बने प्लेयर ऑफ द मैच
ख्वाजा इस मैच की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए मसीहा बनकर आए थे। उन्होंने पहली पारी में 141 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 65 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। उनकी पारी के बूते ही टीम को 2 विकेट से जीत नसीब हो सकी। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।