Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते है। उन्होंने एक समय में एक साल के भीतर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वहीं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विदेशो में जीत का परचम लहराया था। हालांकि, खराब फॉर्म से जूझने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद वह कभी भी टीम में जगह नहीं बना पाए है। हालंकि, घरेंलू मैचों में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। जिसकी गवाई दलीप ट्रॉफी में बेंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया। यह मुकाबला नॉर्थ जोन बनाम साउथ जोन के बीच खेला गया था। जिसमें हनुमान विहारी की कप्तानी में टीम को जीत नसीब हुई थी। इसी कड़ी में मयंक अग्रवाल का एक ट्विट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मयंक अग्रवाल का ट्विट हुआ वायरल
5 जुलाई से लेकर 8 जुलाई के बीच नॉर्थ जोन बनाम सउथ जोन के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान हनुमान विहारी ने टॉस जीतने के बाद जयंत यादव एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में मयंक की टीम ने 211 रनों बनाई। वहीं दूसरी पारी में साउथ जोन को महज 219 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे उन्होंने 8 विकेट खोकर 2 विकेट से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मयंक अग्रवाल की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। इसी बीच उन्होंने इस जीत को लेकर एक ट्विट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “इस तरह के बहुत कम करीबी 4 दिवसीय मैचों का हिस्सा रहा हूं !! टॉप क्लास की जंग हुई।”
ये भी पढ़ें:Ashes 2023: इंग्लैंड के कोच की हुई किरकिरी ,कहा आपको अंदर नहीं जाने दे सकते
मयंक ने किया शानदार प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल अपने घरेंलू मुकाबले में शानदार लय में नजर आए। उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने बल्ले से खूब जौहर दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 76 औरन दूसरी पारी में 54 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:Haryana News: ‘बेटियों की छातियां मापेंगी हरियाणा सरकार!’ फैसले पर आग बबूला हुई कांग्रेस ने दी ये चेतावनी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।