MC Stan-Sachin Tendulkar: क्रिकेट जगत में क्रिकेट के भगवान के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर से बिग बॉस के 16 सीजन के विनर और रेपर एमसी स्टेन ने (MC Stan meet Sachin Tendulkar) मुलाकात की। यही नहीं एमसी स्टेन ने सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट भी खेला। एमसी स्टेन ने सचिन तेंदुलकर से सिर्फ मुलाकात ही नहीं की बल्कि उनके साथ क्रिकेट भी खेला। जिसकी तस्वीर और वीडियो एमसी स्टेन ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की।
MC Stan ने सचिन तेंदुलकर के साथ खेला क्रिकेट
एमसी स्टेन ने सचिन तेंदुलकर के साथ जो तस्वीरें और फोटो शेयर की है उसमें वह सचिन तेंदुलकर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर तस्वीर में एमसी स्टेन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में देख सकते हैं कि एमसी स्टेन ब्लैक आउटफिर और अपनी लग्जरी ज्वेलरी में हैं वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मस्टर्ड पैंट और रेड शर्ट में नजर आ रहे हैं। जबकि वीडियो में दोनो क्रिकेट भी खेलते दिखाई दे रहे हैं। सचिन बल्लेबाजी कर रहे तो उन्हें स्टेन बॉलिंग करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस इस वीडियो का काफी पसंद कर रहे हैं।
एमसी स्टेन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि- द लीजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ बॉलिंग। क्रिकेट के भगवान बहुत आभारी हूं, हक से”। वहीं स्टेन के फैंस सचिन के साथ उनको देखकर काफी खुश हुए।
MC Stan और सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियां
बता दें कि सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के बेहतरीन क्रिकेटर्स रह चुके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड बनाया है। यहीं नहीं पूरी दुनिया में वह क्रिकेट के भगवान के नाम से प्रसिद्ध है। सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं अगर बात करें एमसी स्टेन की तो वह एक फेमस रेपर हैं, पुणे के रहने वाले इस रेपर ने अपनी परिश्रम के दम पर आलीशान जिंदगी जीने तक का सफर तय किया है। बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद एमसी स्टेन काफी फेमस हुए।