MI vs GG WPL 2023: गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस (MI vs GG WPL 2023) के बीच महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मुंबई टीम को पहला झटका मैच के तीसरे ओवर में ही लग गया और गुजरात टीम की स्पिनर गेंदबाज तनुजा कंवर WPL टूर्नामेंट का पहला विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तंजुआ कंवर ने झटका पहला विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम को तीसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया। मुंबई टीम की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया शुरू से ही बल्लेबाजी करने में मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद गेंदबाजी करने आई तनुजा कंवर ने अपनी स्पिन के जाल में फसां कर आउट किया। यस्तिका भाटिया की गेंद पर जॉर्जिया वेयरहैम ने कैच पकड़ा।
Also Read: WPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में KIARA ADVANI और KRITI SANON ने बिखेरा अपने डांस का जलवा, देखें VIDEO
यहां देखें वीडियो:
ICYMI!
Tanuja Kanwar scalps the first wicket in the history of #TATAWPL 👏👏#MI move to 22-1 after 4 overs. #GGvMI pic.twitter.com/uNz3qjWy85
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान, विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा, सबबिनेनी मेघना, हरलीन देओल, ऐश गार्डनर, डी हेमलता, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहैम।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, हुमायरा काज़ी।
Also Read: WPL 2023: MI VS GG के बीच होगा शानदार मुकाबला, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11