MI VS KKR IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबल मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन की तूफानी पारी देखने को मिली। ईशान किशन ने पावरप्ले में केकेआर के गेंदबाजों पर आक्रामण करते हुए महज 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। ईशान किशन की आक्रामक बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ईशान किशने ने खेली तूफानी पारी
दरअसल, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन बनाए और मुंबई को मैच जीतने के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया। केकेआर के 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत की। ईशान किशन ने पॉवरप्ले में केकेआर के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जमकर चौका छक्का लगाते हुए महज 22 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया। इस दौरान ईशान किशन पांच चौके और पांच छक्के लगाए। यानी ईशान किशन ने सिर्फ 50 रनों सिर्फ 10 गेंदों पर बना डाले। इस दौरान ईशान का स्ट्राइक रेट 232 के करीब रहा। ईशान किशन की बल्लेबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ईशान ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाया
ईशान किशन केकेआर के खिलाफ 25 गेंदों पर 58 रनों की आक्रामक पारी खेलकर आउट हुए। ईशान किशन की आक्रामक बल्लेबाजी का मुंबई इंडियंस के फैंस को जमकर लूटा। ईशान किशन ने आईपीएल 2023 का पहला अर्धशतक लगाया। चार मुकाबले खेले है, जिसमें ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए हैं। इस दौरान ईशान किशन का सर्वोच्च स्कोर 58 रन रहा है। वहीं ईशान किशन के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें तो अभी तक 79 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 30 की औसत से 2001 रन बनाए हैं। इस दौरान ईशान किशन ने 12 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 99 रन रहा है।