MI VS PBKS IPL 2023: आईपीएल 2023 31वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी देखनो को मिली। पीयूष चावला ने बैक टू बैक दो झटके देकर पंजाब किंग्स के मध्यक्रम को बैक फुट पर धकेल दिया। पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पीयूष चावला ने की शानदार गेंदबाजी
दरअसल, पारी का 10वां ओवर पीयूष चावला कर रहे थे और पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे थे। लिमाय अच्छी लय में दिख रहे थे और एक छक्का लगाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन पीयूष चावला ने उन्हें 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू बोल्ड कर दिया और लियाम महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन पीयूष चावला यही नहीं रूके शानदार बल्लेबाजी कर रहे अथर्व तायडे को भी आउट कर दिया। पीयूष चावला ने अथर्व तायडे को ऐसे किया आउट।
पीयूष चावला की गेंद पर अथर्व तायडे हुए चित
पीयूष चावला ने ओवर की चौथी गेंद पर अथर्व तायडे को क्लीन बोल्ड कर दिया। अथर्व तायडे 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 3 चौका और एक छक्का लगाया। लेकिन पीयूष चावला की गेंद पर वह चारों खाने चित होकर क्लीन बोल्ड हो गए। पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Liam Livingstone ✅
Atharva Taide ✅Piyush Chawla on a roll 😎#PBKS 4⃣ down now inside the first ten!
Follow the match ▶️ https://t.co/FfkwVPpj3s #TATAIPL | #MIvPBKS pic.twitter.com/XbOTRrxAO9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
पीयूष चावला के लिए यह सीजन रहा शानदार
बता दें कि पीयूष चावला के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा है। पीयूष चावला ने आईपीएल 2023 में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर तीन बल्लेबाजों को एक साथ आउट करना रहा है। पीयूष चावला के ओवर ऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने ने अभी तक 164 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें पीयूष ने करीब 28 की औसत से 166 विकेट झटके हैं। इस दौरान पीयूष का बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर चार बल्लेबाजों को एक साथ आउट करना रहा है।