MI vs UPW WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज लीग का 15वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स (MI vs UPW WPL 2023) के बीच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मकाबले में टॉस जीतकर यूपी की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम 127 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम को शुरुआती ओवर में ही 2 बड़े झटके लगे। इस दौरान मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कमाल का कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हरमनप्रीत कौर ने लपका शानदार कैच
मुंबई की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। जिसका नजारा हमें यूपी के खिलाफ भी देखने को मिला। दरअसल, छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी की टीम को मुंबई ने शुरू में 2 विकेट गिरा दिए। एक विकेट तो कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार फील्डिंग की वजह से गिरा। क्योंकि, स्लीप में फील्डिंग कर रही हरमनप्रीत कौर ने शानदार छलांग लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका।
यहां देखें Video:
WHAT. A. CATCH 🔥🔥@mipaltan wanted an early wicket and they have got one, courtesy of a sharp catch from captain @ImHarmanpreet 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/6bZ3042C4S #TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/5ArBZjTxRq
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
मुंबई की टीम 127 रन ही बना सकी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की बल्लेबाजी एक दम फ्लॉप साबित हुई। टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, यूपी की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर।
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा।
Also Read: IPL 2023: RCB में शामिल हुआ ताबड़तोड़ बल्लेबाज, भारत के खिलाफ जड़ चूका तूफानी शतक