Home ख़ास खबरें क्या Mike Tyson का 58 साल की उम्र में Jake Paul से...

क्या Mike Tyson का 58 साल की उम्र में Jake Paul से लड़ना सही निर्णय था? जानें क्या है एक्सपर्टस की राय; मुकाबले के दौरान Netflix हुआ क्रैश

Mike Tyson Vs Jake Paul: माइक टायसन और जेक पॉल के बीच बॉक्सिंग मुकाबले का इंतजार प्रशंसकों को काफी लंबे समय से था। बता दें कि इस मैच का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर हो रहा था।

0
Mike Tyson Vs Jake Paul
Mike Tyson, Jake Paul

Mike Tyson Vs Jake Paul: Mike Tyson Vs Jake Paul के बीच Netflix पर एक रोमांचक मुकाबला खत्म हो चुका है। मालूम हो कि 19 साल पहले माइक टायसन ने बॉक्सिंग को अलविदा कह दिया था। हालांकि 58 साल की उम्र में एक बार फिर वह रिंग में उतरे है। वहीं उनका मुकाबला 27 वर्षीय जेक पॉल के साथ हुआ जिन्होंने यूट्यूबर से मुक्केबाजी की दुनिया में कदम रखा है। बता दें कि Netflix पर चल रहे इस मुकाबले में जेक पॉल ने माइक टायसन को हरा दिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या माइक टायसन 58 साल की उम्र में एक बड़ा खतरा ले रहे थे हालांकि इस मुकाबले में माइक ने अपना पूरा दमखम दिखाया। आइए समझते है कि क्या है एक्पर्ट की राय।

Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबले के बीच Netflix हुआ क्रेस

बता दें कि दुनिया भर के बॉक्सिंग फैंस माइक टायसन और जेक पॉल के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिपोर्टस के मुताबिक मुकाबले के दौरान Netflix क्रेस हो गया था। गौरतलब है कि यह बॉक्सिंग मैच प्रशंसकों को जीवन भर याद रहेगा। साथ ही यह माइक टाइसन के जीवन का एक नया अध्याय होने जा रहा है।

क्या Mike Tyson का Jake Paul के साथ लड़ना सही निर्णय था?

गौरतलब है माइक टायन और जेक पॉल मुकाबला Netflix पर खत्म हो चुका है। जहां 27 वर्षीय Jake Paul ने जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं मुकाबला खत्म होने के जेक पॉल माइक टायसन के आगे झुक गए और उन्हें एक विजेता बताया। इसके बाद दोनों कुछ देर तक गले मिले जो सभी प्रशंसकों के लिए एक भावुक क्षण था। हालांकि Mike Tyson द्वारा मुकाबला खेलने के निर्णय पर कई एक्सपर्ट ने सवाल खड़े किए थे।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक एक्सपर्ट ने बताया कि “50 और 60 के दशक में लोगों को मस्तिष्क की चोट लगने की संभावना अधिक होती है। उम्र बढ़ने के साथ खोपड़ी भी अधिक संवेदनशील हो जाती है”। वहीं कई एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि मुक्केबाजी के दौरान Mike Tyson को गंभीर चोट लग सकती थी। हालांकि माइक टाइसन इस मुकाबले को अंत तक ले गए।

Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबले के बाद पॉल हुए भावुक

Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबला खत्म होने के बाद Jake Paul ने Mike Tyson की जमकर तारीफ की, इसके अलावा उन्होंने Tyson को GOAT बताया।

उन्होंने कहा “सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण माइक टायसन, यह इतना बड़ा सम्मान है, आइए इसे माइक के लिए छोड़ दें, वह एक लीजेंड है”।

कौन है माइक टायसन जिन्होंने Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबले में रचा इतिहास?

गौरतलब है कि Netflix यह मुकाबला दुनियाभर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अगर माइक टायसन की बात करें तो माइक टायसन एक पूर्व हैवीवेट लाइनियल चैंपियन है। जिन्हें “द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट” के नाम से जाना जाता है। बता दें कि उन्होंने सबसे कम उम्र में हेवीवेट खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाया था और साल 2005 में उन्होंने बॉक्सिंग को अलविदा कह दिया था। वहीं पूरे 19 साल बाद उन्होंने यह मुकाबला खेला। हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी प्रशंसक उनकी जमकर तारीफ कर

Exit mobile version