Tuesday, December 17, 2024
Homeख़ास खबरेंक्या Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबला पहले से था फिक्स्ड? फैंस...

क्या Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबला पहले से था फिक्स्ड? फैंस क्यों उठा रहे गंभीर सवाल; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Mike Tyson Vs Jake Paul: आज सुबह Netflix पर दुनिया का सबसे चर्चित बॉक्सिंग मुकाबला Mike Tyson Vs Jake Paul के बीच खेला गया। जहां जेक पॉल ने माइक टायसन को इस मुकाबले में हरा दिया। वहीं अब इस मुकाबले को लेकर फैंस कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है। कई फैंस का मानना है कि यह मुकाबला पहले से कि फिकस्ड था। बता दें कि यह मुकाबला इसलिए भी काफी खास रहा क्योंकि 58 वर्षीय Mike Tyson 19 साल बाद बॉक्सिंग का मुकाबला खेलने रिंग में उतरे थे। बता दें कि यह मुकाबला 27 वर्षीय Jake Paul और 58 वर्षीय Mike Tyson के बीच हुआ। हालांकि इस मुकाबले के बाद कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे है। चलिए आपको समझाते है कि क्या है पूरा मामला

Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबला था फिक्सड?

बता दें कि Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबला Netflix पर सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ। 8 राउंड चले इस मुकाबले में Jake Paul शुरू से ही Mike Tyson पर हमलावर नजर आ रहे थे, और आखिरी में उन्होंने माइक टायसन को इस चर्चित मुकाबले में हरा दिया। वहीं मुकाबला देखने वाले कई फैंस का मानना है कि यह मुकाबला पहले से ही तय था क्योंकि इस मुकाबले में Mike Tyson हमला करने के बजाय बचते हुए नजर आ रहे थे। वहीं इससे कुछ देर पहले ही टायसन ने पॉल को जोरदार थप्पड़ जड़ा था। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था।

Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबले में फैंस ने उठाए सवाल

Mike Tyson Vs Jake Paul मैच खत्म होने के बाद से ही फैंस इस मुकाबले को लेकर जमकर सवाल खड़े कर रहे है। एक एक्स हैंडल यूजर ने लिखा कि

“माइक ने एक भी मुक्का नहीं मारा, अगर वह स्क्रिप्टेड नहीं है, तो क्या होगा? और बफरिंग में मास्टरक्लास के लिए नेटफ्लिक्स को बधाई”। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि

“यह मेरे जीवन में देखी गई सबसे कम मनोरंजक लड़ाई थी”। एक और यूजर ने लिखा कि “प्रशंसकों के पैसे की बर्बादी”। एक दूसरे एक्स यूजर ने लिखा

“मुझे आश्चर्य है कि उस लड़ाई को हारने के लिए माइक को कितना भुगतान मिला”?

मुकाबला के बीच Netflix पर फूटा यूजर्स का गुस्सा

मालूम हो कि Mike Tyson Vs Jake Paul मुकाबले के दौरान Netflix क्रैश हो गया था। जिसके बाद यूजर्स का Netflix पर गुस्सा फूट गया। एक यूजर्स ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“भयावह स्ट्रीमिंग अनुभव के अलावा, यह अब तक की सबसे निराशाजनक और पूर्वानुमानित लड़ाई रही। शर्मनाक”, वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा कि

“नेटफ्लिक्स ने साबित कर दिया कि वह लाइव इवेंट को संभाल नहीं सकता। मैं आज रात अपनी सदस्यता रद्द कर दूंगा”। बता दें कि सबसे चर्चित मुकाबले के दौरान नेटफ्लिक्स पूरी तरह से क्रैश हो गया था। जिसके कारण प्रशंसकों को मुकाबला देखने में काफी दिक्कत हो रही थी।

Latest stories