Mohammad Shami: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की ओर से इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों का विकेट झटका था। उनके इस प्रदर्शन के बाद से देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उनकी जमकर सराहना हुई। इस क्रम में विश्व कप फाइनल से ठीक पहले उनकी पत्नी हसीन जहां ने भी समाचार चैनल यूपी तक से बात करते हुए उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी बताया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘वो अच्छे क्रिकेटर हैं, काश वे अच्छे आदमी भी होते।’ हसीन जहां के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
WC फाइनल से पहले ये बोल गई हसीन जहां
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर खूब चर्चाओं में है। देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उनके खेल की चर्चा जोरो पर हैं। क्रिकेटर शमी के साथ ही उनकी पत्नी हसीन जहां को लेकर भी खूब सुर्खियां बन रही हैं। दरअसल हसीन ने “यूपी तक” नामक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा है कि ‘शमी अच्छे क्रिकेटर हैं, काश वे अच्छे आदमी भी होते।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘शमी ने आज तक अपने फादर होने का एहसास नहीं कराया है। मेरे मालिक अब मेरे रब है और जो होगा वो देखा जाएगा।” क्रिकेटर शमी के एक्स वाइफ के इस बयान को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
क्या है विवाद?
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां अलग-अलग रहते हैं। दरअसल शमी की पत्नी ने वर्ष 2018 में उन पर प्रताड़ना के साथ मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। इन सभी मामलों को लेकर वो कोर्ट के शरण में पहुंची थी जिस पर अब तक सुनवाई का दौर जारी है।
हसीन जहां के तमाम आरोपों पर क्रिकेटर शमी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता कि हसीन जहां को कौन भड़का रहा है। वहीं उनके द्वारा लगाए गए मैच फिसक्सिंग के आरोपों पर शमी ने कहा था कि वे देश के साथ गद्दारी करने के बजाय मरना पसंद करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।