Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के शो पर कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम मुल हक की भी जमकर क्लास लगाई। दरअसल हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मुकाबले के बाद पूर्व पाक क्रिकेटर इंजमाम मुल हक ने आरोप लगाया था कि गेंद के साथ छेड़छाड़ की गई है। अगर क्रिकेट की भाषा में कहे तो बॉल टेंपरिंग की गई है। इस सवाल का जवाब देते हुए शमी ने इंजमाम मुल हक की जमकर क्लास लगाई।
मोहम्मद शमी ने बॉल टेंपरिंग पर क्या कहा?
मोहम्मद शमी ने इस मुद्दें पर अपनी बात रखते हुए कहा कि “अगले साल चैंपियंस ट्राफी होनी है। मैं जब जाऊंगा को वर्ल्ड कप बाली बॉल को को ले जाऊंगा और बीच पंचायत में 10 या 20 लोगों को बिठाकर और पूछूंगा की बताओं कौन सी बॉल को काटनी है। यह सब बेवकूफी वाली बाते है यह सामने वाले को बेवकूफ समझने वाली बातें होती है ऐसा कुछ नहीं होता है ग्राउंड पर 40 कैमरे लगे रहते है अगर आप थोड़ा सा भी कुछ करेंगे तो तुरंत पकड़े जाएंगे”।
Mohammed Shami ने इंजमाम मुल हक को दी नसीहत
शमी ने पाक के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम मुल हक को नसीहत देते हुए कहा कि “इंजमाम भाई से एक ही चीज बोलना चाहूंगा मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन अगर आप उस स्किल को करते हो तो आप कलाकार हो। अगर दूसरा करता है तो क्या बोलेंगे आप उसको? उसको चक्कूगिरी बोलेंगे आप या बॉल से छेड़छाड़ बोलेंगे। जब आप वही चीज कर रहे हैं तो वो बॉल से छेड़छाड़ नहीं है। जो उनके खिलाफ परफॉर्म करेगी टीम वो वहां पर टारगेट होती ही हैं। इंडिया-पाकिस्तान का 36 का आंकड़ा रहता ही है, लेकिन मैं उम्मीद ही नहीं करता कि आप एक्स प्लेयर होके, इतने बड़े प्लेयर होने के बाद ऐसी बात बोलते हैं।”