Home स्पोर्ट्स Murali Vijay: टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से...

Murali Vijay: टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, 9 साल पहले खेला था आखिरी मैच

0
Murali Vijay

Murali Vijay: भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है और उन्होंने संन्यास के साथ अपने करियर के बार में भी बताया। आप को बता दें कि, मुरली विजय ने भारत के लिए 2008 में डेब्यू किया था और उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

सोशल मीडिया पर दी संन्यास की जानकारी

टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में कई शानदार पारी खेलने वाले मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर संन्यास की जानकारी दी और उन्होंने लिखा कि, ‘ मैं BCCI को सबसे पहले धन्यवाद देना चाहूंगा और तमिलनाडु क्रिकेट और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को भी बहुत- बहुत धन्यवाद।’ और उन सभी खिलाड़ियों, कोच और टीम स्टाफ सभी को धन्यवाद।’

Also Read: टीम इंडिया में SARFARAZ KHAN को जगह नहीं मिलने पर R ASHWIN ने दिया बड़ा बयान कहा – ‘बदकिस्मती से वह सिलेक्ट नहीं हो पा रहे हैं’

मुरली विजय का इंटरनेशनल करियर

भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए 61 टेस्ट मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 105 पारियों में 38 की एवरेज से 3982 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। वहीं, मुरली विजय ने 17 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 339 रन बनाए हैं। मुरली विजय ने भारत के लिए 9 टी20I मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 48 रन बनाए हैं। मुरली विजय ने आईपीएल में भी 106 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 2619 रन बनाए हैं।

Also Read: U19 WOMEN’S T20 WORLD CUP FINAL: भारत की बेटियों ने लहराया तिरंगा, फाइनल मैच में 7 विकेट से इंग्लैंड को हराकर जीता वर्ल्ड कप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version