Neeraj Chopra Gold Medal: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल में ही सम्पन्न हुए वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश को ख़ुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है। अब ऐसे में नीरज चोपड़ा की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें वह भाला फेंकते नजर आ रहे है। अपने दूसरे प्रयास में फेंके गए इसी जेवलिन की मदद से उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।
दूसरे प्रयास में फेंके इस भाले ने दिलाया था गोल्ड मेडल
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल में हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में सम्पन्न हुए वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण जीत पूरे भारत का नाम रौशन किया है। आपको बता दें कि नीरज ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। नीरज विश्व एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथिलीट बन गए हैं। आपको बता दें कि इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल अरशद नदीम ने जीता तो वहीं चेक रिपब्लिक के याकुव वाडवेज्च ने कांस्य पदक जीता है। नीरज के नाम अब दुनियाभर के सभी बड़े खिताब हो गए हैं। अब जाकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें वह अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का भाला फेंकते नजर आ रहे हैं।
पेरिस ओलिंपिक में नीरज से बड़ी उम्मीद
आपको बता दें कि साल 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में होनेवाले ओलिंपिक से नीरज चोपड़ा भारत की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। आपको बता दें कि नीरज ने टोक्यो 2020 ओलिंपिक गेम्स में भाला फेंक स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। नीरज, अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतनेवाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं। नीरज ने एशियाई चैंपियनशिप, एशियाई गेम्स ,कामनवेल्थ गेम्स ,ओलिंपिक और डायमंड लीग सहित अबतक सभी बड़े खिताब अपने नाम किये हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।