Monday, November 18, 2024
Homeस्पोर्ट्सArshad Nadeem के 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो पर Neeraj Chopra ने दी...

Arshad Nadeem के 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो पर Neeraj Chopra ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘मैंने कभी नहीं सोचा’.., जानें डिटेल

Date:

Related stories

’क्या हिंदुस्तान की लड़कियां अपनी मर्जी से पर्दा..?’ बुर्के पर पाकिस्तानी युवती ने बेबाकी से रखी बात; Video देख होगी हैरानी

Burqa Ban: सोशल मीडिया पर आज फिर एक बार 'बुर्का' को लेकर चर्चा छिड़ी है। इसकी खास वजह है कि स्विटजरलैंड (Switzerland) द्वारा उठाया गया एक कदम। दरअसल, स्विटजरलैंड ने हिजाब या बुर्का (Burqa Ban) पहनने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है।

‘Champions Trophy ही Pakistan में नहीं होगा!’ Quetta Railway Station पर धमाके के बाद उठे सवाल, देखें यूजर्स की प्रतिक्रिया

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में स्थित क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका (Pakistan Bomb Blast) होने की खबर है। इस धमाके की चपेट में आने से दर्जनों लोगों की मौत हुई है जिसके बाद सुरक्षा मानक से जुड़े कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया और पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल जीता। गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक अब खत्म हो चुका है। वहीं अब नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम के 92.97 मीटर जेवलिन थ्रो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Neeraj Chopra ने अरशद नदीम को लेकर कही बड़ी बात

नीरज ने शनिवार को जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित वर्चुअल इंटरेक्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। पेरिस ओलंपिक में जेवलिन थ्रो के फाइनल में अरशद नदीम के 92.97 मीटर थ्रो पर, नीरज चोपड़ा ने कहा कि, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह नहीं कर सकता। अरशद नदीम का पिछला सर्वश्रेष्ठ 90.18 मीटर था जो उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में फेंका था।

और मेरा पिछला सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर था। मैं मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार था। लेकिन शारीरिक रूप से, मैं खुद को पुनः प्रशिक्षित कर रहा था। रनवे पर मेरा लेगवर्क वैसा नहीं था जैसा होना चाहिए था। मेरी कोशिशें बेकार जा रही थीं। नदीम के थ्रो के तुरंत बाद मेरा थ्रो अच्छा था क्योंकि मैं बेहद सकारात्मक था।”

लॉज़ेन डायमंड लीग में दिखेंगे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा से पूछे जाने पर पेरिस ओलंपिक के बाद उनका क्या प्लान है, इस पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैंने आखिरकार लॉज़ेन डायमंड लीग में भाग लेने का फैसला किया है, जो 22 अगस्त से शुरू हो रही है।” मालूम हो कि नीरज चोपड़ा के कमर में चोट लगी हुई है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि पेरिस ओलंपिक में नीरज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Latest stories