Home ख़ास खबरें Neeraj Chopra की इस खेल भावना की दुनियाभर में हो रही जमकर...

Neeraj Chopra की इस खेल भावना की दुनियाभर में हो रही जमकर तारीफ, Viral Video में देखें कैसे जीता पाकिस्‍तानी फैंस का दिल

Neeraj Chopra: बुडापेस्ट में आयोजित हो रही वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप में भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता। साथ ही इवेंट के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी एथलीट को फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया, तो उनकी खेल भावना की भी जमकर वाह-वाही हो रही है। आप भी देखें वायरल वीडियो।

0
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक आयोजित हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इंडिया के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार दुनिया के सामने देश का नाम रोशन किया। नीरज चोपड़ा ने रविवार देर रात वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नीरज ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीत लिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंडियन फैंस के साथ ही पाकिस्तानी लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं।

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड के साथ जीता फैंस का दिल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा फोटो क्लिक कराने के लिए पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को बुलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान नीरज भारतीय झंडे के साथ दिख रहे हैं, साथ में चेक गणराज्य के एथलीट याकूब वालेश भी अपने देश के तिरंगे के साथ फोटो खिंचवाने के लिए खड़े होते हैं। वहीं, पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को भी फोटो क्लिक कराने के लिए बुलाया जाता है, मगर जल्दबाजी में वह पाकिस्तानी झंडा नहीं ला पाते। ऐसे में नीरज चोपड़ा पाकिस्तानी एथलीट को अपने पास बुलकर भारतीय झंडे तले फोटो खिंचवाते हुए नजर आते हैं। भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा की इस शानदार खेल भावना की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। देखें वीडियो।

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर के साथ बेहतरीन कोशिश की और गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उधर, गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को बधाइयों का तांता लग गया। वहीं, नीरज ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर देशवासियों का शुक्रिया अदा किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version