Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सNeeraj Chopra : गोल्डन ब्‍वॉय नीरज ने फिर जीत लिया देशवासियों का...

Neeraj Chopra : गोल्डन ब्‍वॉय नीरज ने फिर जीत लिया देशवासियों का दिल, जमीन पर गिरने से पहले तिरंगे को यूं लपककर थामा, देखें Video

Date:

Related stories

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा जब भी किसी इवेंट में उतरते हैं जीत तो पक्की ही होती है। नीरज अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं। चाहे वो टोक्यो ओलंपिक्स हो या एशियन गेम्स , नीरज ने हर बार भारत को झंडा विश्व पटल पर लहराया है। नीरज ने एशियाई गेम्स में भी भारत को गोल्ड जिताकर देश का सिर ऊंचा कर दिया। हालांकि गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ नीरज ने फैंस का दिल भी जीत लिया है। नीरज ने एशियाई गेम्स 2023 के दौरान भारतीय झंडे को जमीन पर गिरने से बचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एशियाई गेम्स में 88.88 मीटर के थ्रो के साथ पुरुषों के जेवलिन थ्रो में इवेंट फाइनल में गोल्ड जीता। नीरज के साथ-साथ भारत के किशोर जीना ने 87.54 मीटर के थ्रो से सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

नीरज ने भारतीय झंडे को गिरने से बचाया 

जेवलिन थ्रो इवेंट के बाद Neeraj Chopra स्टेडियम से नहीं गए, वह 4×400 मीटर रीले में भारतीय टीम का हौसला बड़ाने के लिए रुक गए। जब भारतीय टीम में शामिल मोहम्मद अनस, राजेश रमेश, अमोज जैकब और मोहम्मद अजमल ने 4×400 मीटर रीले में स्वर्ण पदक जीता तो नीरज उनके गले लगकर जीत का जश्न मानने लगे।

इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने नीरज चोपड़ा की तरह तिरंगा फेंका जो हवा की वजह से दूर उड़ गया और जमीन पर गिरने वाला था। तब नीरज ने भागकर तिरंगे को पकड़ लिया और जमीन पर गिरने से बचा लिया। उसके बाद उन्होंने फैंस का अभिवादन किया। नीरज का यह वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस का दिल जीत रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here