Home स्पोर्ट्स Neymar: ब्राजील के इस फुटबॉलर ने मैदान पर किया कमाल , तोड़...

Neymar: ब्राजील के इस फुटबॉलर ने मैदान पर किया कमाल , तोड़ डाला पेले का रिकॉर्ड

Neymar: ब्राजील के स्टार खिलाडी नेमार 78 गोल करकर महान खिलाडी पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नेमार ने ये गोल बोलीविया के खिलाफ खेले गए मैच में किया।

0
Neymar..
Neymar..

Neymar: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर ने बोलीविया के खिलाफ खेले गए मैच में ब्राजील के लिए रिकॉर्ड 78 गोल दागने के रिकॉर्ड को छू लिया। आपको बता दें कि बोलीविया के खिलाफ खेले गए मैच में ब्राजील की टीम को 5-1 से जीत नसीब हुई।

नेमार ने तोड़ा पेले का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर ने हाल में बोलीविया के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार गोल दागकर महान फुटबॉलर पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। नेमार ने ब्राजील के लिए 78 वां गोल दागते हुए यह महान उपलब्धि अपने नाम कर ली। आपको बता दें कि पेले और नेमार के अलावा ब्राजील का कोई भी फुटबॉलर 70 गोलों तक नहीं पहुंच पाया है।

नेमार हैं शानदार खिलाड़ी

आपको बता दें कि गोलों के मामले में दुनिया में छठे सबसे ज्यादा गोल करने वाले नेमार के नाम फुटबॉल जगत में काफी रिकॉर्ड है। नेमार ने अपनी कप्तानी में ब्राजील की टीम को साल 2016 में खेले गए ओलिंपिक की फूटबालल स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया था। इसके अलावे नेमार साल 2013 में ब्राजील की टीम कि तरफ से खेलते हुए टीम को 2013 कॉन्फ़ेडरेशन कप का खिताब दिलाने में भी अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी। आपको बता दें कि तत्काल नेमार सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल की तरफ से फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।

2017 में रहे थे सबसे महंगे फुटबॉलर

आपको बता दें कि नेमार जूनियर साल 2017 में सबसे महंगे फुटबॉलर रहे थे। उन्हें पेरिस संत जर्मन ने 222 यूरो मिलियन में अपनी टीम में शामिल किया था। नेमार ने पेरिस संत जर्मन की तरफ से खेलते हुए पहली बार क्लब को यूएफा चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई थी। नेमार दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर में से एक हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version