NZ vs ENG: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अभी भी बरकरार है और इसका उदाहरण है न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच। इस मुकाबले में पूरी दुनिया ने टेस्ट मैच का रोमांच देखा। सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 रनों से जीत हासिल की। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का दिल टूट गया। खासकर इंग्लैंड पारी की वह आखिरी गेंद जिसपर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) आउट हुए। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जेम्स एंडरसन हुए मायूस
इंग्लैंड टीम को अपनी गेंदबाजी से मैच जीताने वाले 40 साल के बेहतरीन तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को आज अपने बल्ले से इंग्लैंड टीम को मैच जीतना था लेकिन वह असफल रहे और इंग्लैंड टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वैगनऑर की गेंद पर आउट होने के बाद एंडरसन काफी मायूस दिखे। वहीं, इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में भी सभी खिलाड़ी मायूस दिख रहे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एंडरसन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाने की वजह से काफी दुखी दिख रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
WHAT A GAME OF CRICKET
New Zealand have won it by the barest of margins…
This is test cricket at its finest ❤️
#NZvENG pic.twitter.com/cFgtFBIkR4
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) February 28, 2023
1 रनों से जीता मैच
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रनों पर अपनी पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद पहले पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई और 209 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने कीवी टीम को फॉलो ऑन दिया लेकिन अपनी दूसरी पारी में मेजबान टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 483 रन बना दिए। कीवी टीम की तरफ से केन विल्लियम्सन ने 132 रनों की शानदार पारी खेली। कीवी टीम के शानदार बल्लेबाजी के बाद इंग्लैंड टीम के सामने 256 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड टीम 1 रन से इस मैच में हार गई।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।