Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सNZ vs SL: श्रीलंका की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, World...

NZ vs SL: श्रीलंका की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, World Cup में अब ऐसे क्वालिफाई कर सकती है लंका

Date:

Related stories

ICC ODI World Cup 2023 Final: क्या भारत के लिए पनौती हैं अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो? जानें फैन्स क्यों कर रहे उनकी आलोचना?

ICC ODI World Cup 2023 Final: भारत और अस्ट्रेलिया के बीच वंडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला बीते दिन अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुआ। क्रिकेट के इस महामुकाबले में अस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

World Cup 2023 में क्रिकेट टीमों पर होगी पैसों की बारिश, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

ICC ODI World Cup 2023: इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथों में है और इसको लेकर लोगों के अंदर खूब उत्सुकता देखने को मिल रही है।

बाबर आजम की अगुवाई में World Cup खेलने उतरेगा पाकिस्तान, इन खिलाड़ियों को भी मिली स्क्वॉड में जगह

ICC ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर विश्व की सभी क्रिकेट टीमें अपनी तैयारी में हैं। इस दौरान पड़ोसी मुल्क और क्रिकेट के लिहाज से भारत का चिर-प्रतिद्वंदी, पाकिस्तान ने भी विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है।

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेले जा रहे तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 28 मार्च को खेला जाना था और इस मुकाबले में श्रीलंका को हर हाल में जीत हासिल करनी थी। लेकिन मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका और अंत में इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। जिसके चलते श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है। इसी साल भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का क्वालिफाई करना मुश्किल हो गया है। लेकिन अभी भी लंका टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

श्रीलंका की उम्मीदों पर फिरा पानी

दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए 7 टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है और एक स्थान अभी भी बचा हुआ है जिसके लिए श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच जंग जारी है। श्रीलंका को वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के लिए कीवी टीम के साथ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करनी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है जिसके चलते टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

Also Read: IPL 2023: MS Dhoni के बल्ले से नहीं निकल रहे रन! औसत और स्ट्राइक रेट देख पकड़ लेंगे सिर

ऐसे क्वालिफाई कर सकती है श्रीलंका

लेकिन श्रीलंका टीम अभी भी वर्ल्ड कप में क्वालिफाई कर सकती है। लेकिन उसके लिए अब श्रीलंका को वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाबवे के साथ वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैच खेलना पड़ेगा। अगर इस मैच में श्रीलंका जीत हासिल करती है तो वह वर्ल्ड कप में 8 टीमों के बाद जगह बना सकती है। लेकिन टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला रहेगा। क्योंकि, अगर यहां पर लंका टीम चुकती है तो उसे इस बार के वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो जाएगी।

साउथ अफ्रीका बना सकती है जगह

वहीं, बात करें तो साउथ अफ्रीका की तो अफ्रीकी टीम के पास एक शानदार मौका है वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने का। क्योंकि, अफ्रीकी टीम को अभी नीदरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और टीम का हालिया फॉर्म देखें तो अफ़्रीकी टीम को कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए इस सीरीज को जीतने में और वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने में।

इन 7 टीमों ने किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई

भारत इस बार वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है और इस वर्ल्ड कप के लिए 7 टीमों ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया है। जिसमें टीमों के नाम हैं – भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories