Friday, November 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सNZ vs SL: न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले...

NZ vs SL: न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर बने साउदी, डैनियल विटोरी को पछाड़ा

Date:

Related stories

NZ vs SL: अभी न्यूजीलैंड का नेशनल क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। ये मैच 9 मार्च से क्राइस्टचर्च में चल रहा है। पहले दिन श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाज़ी की और 300 से अधिक रन बनाए। इस पारी में न्यूज़ीलैंड के टेस्ट टीम के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ टीम साउदी ने तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया और एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला।

न्यूज़ीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने टीम साउदी

श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट चटकाते ही टीम साउदी ने दिग्गज फिरकी गेंदबाज़ डेनियल विटोरी को टेस्ट विकेट के मामले में पीछे छोड़ दिया। वे अब न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ चुके है। आपको बता दे कि डेनियल विटोरी ने अपने कैरियर में कुल 112 टेस्ट मैच खेले और 361 विकेट चटकाए। साउदी के पास अब कुल 362 टेस्ट विकेट हैं और इसी के साथ वे दूसरे पोजिशन पर पहुँच गए है। टीम साउदी को 362 टेस्ट विकेट लेने में सिर्फ 93 मैचों का समय लगा। न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने के मामले में सर रिचर्ड हेडली सबसे उपर है। उन्होंने अपने कैरियर में केवल 86 टेस्ट मैच खेले और कुल 431 विकेट हासिल किये।

Also Read: NZ VS SL: KANE WILLIAMSON ने डाइव मारकर लिया लाजवाब कैच, विरोधी टीम हुई हताश, देखें VIDEO

अभी फिल्हाल ये है मैच का हाल

क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की। पहले दिन केवल 75 ओवरों का ही खेल हो सका। 75 ओवरों में ही श्रीलंका ने 305 रन बना लिए। टेस्ट के लिहाज़ से देखा जाए तो श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने काफी आक्रामक बल्लेबाज़ी की हैं। अभी कुछ दिनों पहले टीम साउदी ने एक और भी रिकॉर्ड बनाया था। वे न्यूज़ीलैंड के पहले गेंदबाज़ बने जिन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 700 विकेट लिया है। आईपीएल में टीम साउदी केकेआर की टीम का हिस्सा है।

Sriya Sri
Sriya Srihttps://www.dnpindiahindi.in/
मेरा नाम श्रीया श्री है। मैं पत्रकारिता अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। मुझे लिखना बेहद पसंद है। फिलहाल मैं डीएनपी न्यूज नेटवर्क में कंटेंट राइटर हूं। मुझे स्वास्थ्य से जुड़ी कई चीजों के बारे में पता है और इसलिए मैं हेल्थ पर आर्टिकल्स लिखती हूं। इसके अलावा मैं धर्म, लाइफस्टाइल, एस्ट्रोलॉजी और एजुकेशन के विषय में भी आर्टिकल लिखती हूं।

Latest stories