Home स्पोर्ट्स ODI World Cup 2023: तमाम विवादों के बाद भारत आने के...

ODI World Cup 2023: तमाम विवादों के बाद भारत आने के लिए राजी हुआ पाकिस्तान, सरकार ने दिखाई हरी झंडी

ODI World Cup 2023: इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होने वाला है। इस बीच काफी समय से भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए आनाकानी करने वाला पाकिस्तान आखिरकार भारत आने के लिए राजी हो गया है।

वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने दिखाई हरी झंडी

तमाम विवादों के बीच पाकिस्तान आखिरकार वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने के लिए तैयार हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान की सरकार ने अपनी टीम को भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने की अनुमति दे दी है। ऐसे में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम भारत आकर वर्ल्ड कप खेल सकेगी। वर्ल्ड कप के लिए टीम को हरी झंडी दिखाने के साथ ही पाकिस्तान ने भारत को लेकर कई बड़ी बातें भी कही हैं।

पाकिस्तानी सरकार ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए अपनी टीम को भेजने पर कहा है कि हमने आजतक राजनीति और खेल को अलग रखा है। हम नहीं चाहते कि भारत के साथ हमारे राजनीतिक संबंधों के कारण खेलने पर असर पड़े। पाकिस्तान ने साथ ही यह भी कहा है कि हमारा फैसला जिम्मेदाराना और सकारात्मक है, जबकि भारत अब भी अपने अड़ियल रवैये पर कायम है। भारत को एशिया कप खेलने भारत आना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

पाकिस्तानी सरकार ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जाहिर की चिंता

पाकिस्तान ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हम खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हमने ICC को भी अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है। साथ ही इस पूरे मामले पर भारतीय सम्बंधित अथॉरिटी से भी बात की है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तानी सरकार ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यस्था को लेकर उम्मीद जताई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version