ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरु होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी और अपनी दिलचस्प कमेंटरी के लिए मशहूर आकाश चोपड़ा ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
वर्ल्ड कप में धमाल मचा सकते हैं रोहित शर्मा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरु में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बीच भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई। ऐसे में भारत के कई मुख्य खिलाड़ी जैसे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम में वापसी को तैयार हैं। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज और अपनी दिलचस्प कमेंटरी के अंदाज के लिए फेमस आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, आकाश ने कहा आगामी ICC World Cup 2023 में रोहित शर्मा 9 मैच खेलते हैं तो कम से कम 2 शतक जड़ सकते हैं। इसके अलावा भारतीय पिचों को देखते हुए उनके बल्ले से बड़ा स्कोर भी देखने को मिल सकता है।
रोहित के अलावा विराट और शुभमन पर भी होंगी खास नजरें
विश्व कप से पहले भारतीय टीम की तैयारियां तेज हैं। इस बीच भारतीय टीम चाहेगी की युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी एशिया कप में अपनी खोई हुई लय वापस हासिल करें जिसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप तक मजबूत दिखाई देने लगे। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ के हड्डी विराट कोहली का फॉर्म सबसे महत्वपूर्ण होगा। मैनेजमेंट चाहेगा कि विराट खुलकर खेलें जिसका फायदा टीम को मिले।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।