Home स्पोर्ट्स ODI World Cup 2023: अश्विन ने दिया अचम्भित करने वाला बयान, ‘मैं...

ODI World Cup 2023: अश्विन ने दिया अचम्भित करने वाला बयान, ‘मैं नेगेटिविटी को खुद से दूर रखना चाहता हूं’, जानिये क्या है माजरा

0
ashwin
ashwin

ODI World Cup 2023: भारत के हुनरबाज गेंदबाजों में से एक आर अश्विन का हालिया बयान इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है। आपको बता दें कि आर अश्विन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि वह वर्ल्ड कप का पार्ट हो या ना हो, वह भारतीय टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतते देखना चाहते हैं।

‘मैं भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतते देखना चाहता हूं’ -अश्विन

भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं। अब ऐसे में इन दिनों अश्विन का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में अश्विन ने कहा है, कि “चयन करना मेरा काम नहीं है। मैंने काफी पहले यह फैसला लिया था कि इस तरह की बातों के बारे में मैं ज्यादा नहीं सोचूंगा। मेरे मन में क्रिकेट के प्रति बहुत सम्मान है और मैं किसी तरह की नेगेटिविटी से खुद को दूर रखना चाहता हूं।” अश्विन ने आगे कहा कि, “भले ही मैं इंडियन टीम का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मैं भारतीय टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतते देखना चाहता हूं ।” आपको बता दें कि अश्विन 2011 वनडे वर्ल्ड कप विनिंग टीम के पार्ट थें।

अश्विन हैं रिकॉर्डों के बादशाह

आपको बता दें कि अपने गेंद से बड़े बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले आर अश्विन के नाम विश्व क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड हैं। अश्विन ने हाल में इंडिया वेस्टइंडीज फर्स्ट टेस्ट के दौरान एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था । अश्विन ने विंडसर पार्क डॉमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 12 विकेट लेने के साथ ही यह कीर्तिमान बना दिया। उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। आश्विन अब तक के अपने करियर में 6 बार 12 विकेट हासिल कर चुके हैं। मुथैया ने भी अपने करियर में 6 बार 12 विकेट लिए हैं लेकिन पारियों की संख्या में आश्विन मुथैया से आगे निकल गए हैं। मुथैया ने यह कारनामा 133 टेस्ट मैच में किया है तो वहीं आश्विन ने इसे 93 टेस्ट मैच में हासिल कर लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Exit mobile version