Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंODI World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर  BCCI ने 15...

ODI World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर  BCCI ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह   

Date:

Related stories

MCA चीफ Amol Kale के निधन से मुंबई में पसरा सन्नाटा, डिप्टी CM देवेन्द्र फडणवीस ने भी दी श्रद्धांजलि; देखें वीडियो

Amol Kale: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले का बीते दिनों, न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गया था। इसके बाद आज उनके पार्थिव शरीर को मुंबई में स्थित उनके आवास पर लाया गया है जहां लोग उनके अंतिम दर्शन करने को जुट रहे हैं।

ODI World cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से बहुत बड़ी ब्रेकिंग आ रही है। खबरों की मानें तो BCCI ने ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में यह जानना बहुत अहम हो जाता है, कि आखिर इंडियन टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किसको नहीं। बताया जा रहा है बीसीसीआई ने चोटिल होने के नाते कुछ बड़े खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट नहीं किया है। 

भारत–पाकिस्तान मैच के दौरान हुई थी मीटिंग

खबरों की मानें तो बीते कल एशिया कप 2023 के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत–पाक की सीधी भिड़ंत हुई थी। लेकिन श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में बारिश ने बांधा उत्पन्न की। इस स्थिति में आईसीसी को यह मैच रद्द करना पड़ा। बताया जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडियन टीम का ऐलान चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में किया गया। सूत्रों की मानें तो अगरकर ने यह फैसला श्रीलंका देर रात शनिवार को कैंडी में लिया। इस दौरान मीटिंग में टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित इंडियन टीम कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे। 

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 

खबरों की मानें तो टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। बताया जा रहा है, दूसरे विकेटकीपर के लिए टीम में ईशान किशन को जगह मिली है। इसके अलावा चोटिल प्लेयर केएल राहुल ने इंडियन टीम में जगह बना ली है। हालांकि यह बड़ा सवाल है, कि रोहित के साथ कौन सा बल्लेबाज ओपनिंग करेगा। इसके अलावा तिलक वर्मा, पेसर प्रसिद्ध कृष्णा, शिखर धवन, अश्विन, चाहर, कुलदीप समेत तमाम खिलाड़ी को जगह नहीं मिली।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह  

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Saurabh Mall
Saurabh Mallhttps://www.dnpindiahindi.in
सौरभ कुमार मल्ल बीते 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में P.G. की पढ़ाई की है। उन्होंने अपनी शुरुआत दैनिक भास्कर (इंटर्नशिप) से किया है। यह कई और चैनलों में बतौर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल सौरभ DNP India Hindi वेबसाइट में बतौर कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल, क्राइम और इंटरनेशनल) डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories