ODI World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में भिड़ंत कब होने वाली है और कौन-से मैंदान पर दोनों चिंर-प्रतिद्विंदी एक-दूसरे का सामना करने वाली है। इस बात की दिलचस्पी फैंस के अंदर देखी जा सकती है। वहींं फैंस की इस दुविधा को हम दूर करने वाले है। हम अपने इस आर्टिकल में दोनों टीम के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले की तारीख और मैंदान के बारे में बताने वाले है। इसके साथ ही पाकिस्तान अपने मुकाबला कहा-कहा और किस देश के साथ कब-कब खेलने वाली है। इस बारे में भी बताने जा रहे है।
इस तारीख में होगा भारत-पाक मुकाबला
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला किसी त्यौहार से कम नहीं होता है। इस मुकाबले को देखने का उत्साह और खुशी एक अलग ही चरम पर ही दिखाई देती है। हालांकि, इस मैच से जुड़ी एक अपडे़ट सामने आ रही है। क्रिकेइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बनाम पाक टीम के बीच महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। विश्व के सबसे बड़े ग्राउंड पर फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।
इसे भी पढ़ेः युद्ध में निवाला बने Ukraine के बांध से आई बाढ़ की भयानक त्रासदी, Russia के सामने UN भी हुआ बेबस
इन शहरों में होंगे पाकिस्तान के मुकाबले
पाकिस्तान की टीम भारत के साथ अपना तीसरा मुकाबला खेलने वाली है। इससे पहले वों 6 और 12 अक्टूबर को क्वालीफयर टीम के साथ मुकाबला करने वाली है। यह दोनों मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेले जाएंगे। वहीं इस मैंदान के अलावा पाक टीम को बेंगलोर, चैन्नई और कोलकाता में अपने अभियान के मैच खेलने है। हालांकि, अभी तक यह कंफर्म नहीं हो सका है कि पाक टीम भारत मे खेलने के लिए आने वाली है या नहीं।
इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।