Home स्पोर्ट्स ODI World Cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लकेर भारतीय विदेश...

ODI World Cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लकेर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

0

ODI World Cup 2023: हाल ही पाकिस्तान भारतीय सरजमीं पर होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को तैयार हुआ था। साथ ही पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। अब इस पूरे मामले में भारत के विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर तिलमिलाया पाकिस्तान

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की सरकार ने अपनी टीम को लेकर भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए हरी झंडी दिखाई थी। उसके साथ ही पाकिस्तानी सरकार ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए ICC को भी अपनी चिंताओं से अवगत कराया था। साथ ही पाकिस्तानी सरकार ने इस पूरे मामले पर भारतीय सम्बंधित अथॉरिटी से भी बात की थी।ऐसे में यह समझा जा सकता है कि पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर तिलमिलाया हुआ है।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तानी सरकार ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उम्मीद जताई है कि उनकी टीम को कड़ी सुरक्षा दी जाएगी।

भारत के विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी सरकार द्वारा बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग पर भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस पूरे मामले पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि “पाकिस्तानी टीम को उसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाएगी जैसे भारत आकर वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली अन्य टीमों को। बागची ने आगे कहा जहां तक सुरक्षा के मुद्दों का सवाल है, यह सवाल हमारी सुरक्षा एजेंसियों और आयोजकों से पूछे जाने चाहिए।”

आपको बता दें कि भारत में वर्ल्ड कप खेलने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक कमिटी बनी थी। इस दौरान भारत में वर्ल्ड कप खेलने पर उनकी टीम को बेहतर सुरक्षा देने की बात उठी थी। पाकिस्तानी सरकार टीम को भारत भेजने के लिए राजी होने से पहले कहा था कि हम राजनीति और खेल को शुरू से अलग रखते आए हैं। हम नहीं चाहते कि भारत के साथ हमारे रिश्तों का असर खेल पर पड़े।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version