ODI World Cup 2023: इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा । भारतीय टीम ने आगामी विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्य दल का भी एलान कर दिया है। आपको बता दें कि विश्व कप में आजतक भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों का दबदबा देखने को मिला है। भारतीय उपमद्वीप की तीनो टीमें ,भारत पाकिस्तान और श्रीलंका ने कम से कम 1 बार विश्व कप का खिताब हासिल किया है।
उपमहाद्वीप की 3 टीमों के पास वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मौजूद
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के मैच शुरू होने में अभी कुछ दिनों का वक़्त रह गया है। ऐसे में अब आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए एडिसन में उपमहाद्वीप की तीन टीमें भारत पाकिस्तान और श्रीलंका ने खिताब जीता है। उपमहाद्वीपीय टीमों में से सबसे पहले भारतीय टीम ने साल 1983 में विश्व कप का खिताब जीता था। भारत ने साल 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम को चारो खाने चित कर खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम ने साल 1992 में विश्व कप का खिताब जीता जबकि श्रीलंका की टीम 1996 में पहली बार चैंपियन बनी।
भारत ने जीता 1983 विश्व कप का खिताब
भारत की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में खेले गए 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था। आपको बता दें कि लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 43 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। यह मुकाबला 60 -60 ओवरों का हुआ था जिसमे कपिलदेव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गत चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप की दूसरी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था ।भारत ने इसके अलावे साल 2011 में भी खिताब जीता था।
1992 में पाकिस्तान ने जीता खिताब
साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था। बेन्सन एन्ड हेज वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को हराकर पहली बार विश्व कप के चैंपियन होने का गौरव हासिल किया था। आपको बता दें कि इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में 22 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
1996 में श्रीलंका बना चैंपियन
आपको बता दें कि साल 1996 में खेले गए विल्स वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड की ट्रॉफी उठायी। श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर पहली बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। इसी के साथ श्रीलंका उपमहद्वीप की ऐसी तीसरी टीम बन गयी जिसने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठायी हो। अर्जुन रणतुंगा की अगुआई वाली श्रीलंकन टीम ने गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया।
पाक -भारत मैच को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं
आपको बता दें कि भारत में खेले जाने वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं हुआ है। हाल में ही पाक क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जाका अशरफ ने भारत-पाक मैच को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की सलाह दी थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।