ODI World Cup 2023: आपको बता दें की भारत में इस साल अक्टूबर नवम्बर के महीने में वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है। ऐसे में फैंस को वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर बेसब्री से इंतजार है।
आज होगा भारतीय टीम का एलान
वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज (5 सितम्बर) को भारतीय टीम का एलान किया जाएगा। आपको बता दें कि भारत में वनडे वर्ल्ड कप के मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाना है। भारत वर्ल्ड कप में अपना शुरूआती मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा। अब जाकर जब वर्ल्ड कप के शुरू होने जब कुछ चंद दिन बचे है ऐसे में फैंस को वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का बेसब्री से इन्तजार है। आपको बता दें कि बीसीसीआई की चयन समिति आज वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीम के खिलाड़ियों का एलान कर सकती है।
एशिया कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को चुने जाने की उम्मीद ज्यादा
आपको बता दें कि मीडिया खबरों के मुताबिक़ एशिया कप में भाग लेने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को आने वाले वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है। आपको बता दें कि एशिया कप में भाग लेने वाले खिलाडियों में से बुमराह श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टीम में काफी दिनों के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को आने वाले वर्ल्ड कप में जगह देने की उम्मीद ज्यादा है।
2011 में किया था अंतिम बार आयोजन
आपको बता दें कि भारत ने अंतिम बार साल 2011 में वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। साल 2011 में भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर संयुक्त मेजबानी की थी। तब भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका कि टीम को 6 विकेटों से हराकर 28 सालों बाद ट्राफी पर कब्जा जमाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।