ODI World Cup 2023: भारत में वनडे वर्ल्ड कप के मैच 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेले जायेंगे। ऐसे में अब श्रीलंका के पूर्व स्टार क्रिकेटर कुमार संगकारा ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंदीदा टीमों का ऐलान किया हां। संगकारा ने इस दौरान कहा कि वर्ल्ड कप को लेकर सबकी अलग-अलग राय है।
कुमार संगकारा ने किया अपने पसंदीदा टीम का ऐलान
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा ने वर्ल्ड कप के लिए अपने पसंदीदा टीम का ऐलान करते हुए कहा है कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड और भारत की टीम वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदारों में से एक है। संगकारा ने कहा कि वर्ल्ड कप को लेकर सबकी अलग-अलग राय है। मेरे नजरिये से इंग्लैंड और भारत की टीम वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदारों में से एक है। आपको बता दें कि संगकारा ने अपनी कप्तानी के दौरान श्रीलंका को साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया था जहां उसे भारतीय टीम से शिकस्त का सामना करना पड़ा था ।
श्रीलंका और भारत के बीच 17 सितम्बर को होगा एशिया कप फाइनल
आपको बता दें की भारत और श्रीलंका की टीम के बीच 17 सितम्बर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। जहां एक तरफ श्रीलंका की टीम ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम को हराया वहीं भारतीय टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान को मात देकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। भारत ने एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीता है। भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब कुल 8 बार जीता है वहीं श्रीलंका की टीम ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।