Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सPSL 2023: पाक क्रिकेटर ने 1 ओवर में ठोक डाले 6 छक्के,गेंदबाजी कर...

PSL 2023: पाक क्रिकेटर ने 1 ओवर में ठोक डाले 6 छक्के,गेंदबाजी कर रहे खेल मंत्री के छूटे पसीने, देखें VIDEO

Date:

Related stories

Sharad Pawar से लेकर सुपरस्टार Rajnikanth व क्रिकेटर Yuvraj Singh तक, यहां जानें आज जन्मदिन मना रहे दिग्गजों की जीवन यात्रा

Celebrity Birthdays Todays: सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट और राजनीति तक के क्षेत्र में आज का दिन कई दिग्गजों के लिए बेहद खास है। क्रिकेट जगत से युवराज सिंह (Yuvraj Singh), राजनीति में शरद पवार और शहनवाज हुसैन तो सिनेमा जगत में सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

PSL 2023: पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। ऐसे में रविवार को उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जिसकी वजह से उनकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह की याद दिला दी। रविवार को इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान में हो रहे पाकिस्‍तान सुपर लीग के दौरान बैक टू बैक शानदार 6 छक्के जड़ दिए। वहीं सबसे ज्यादा खास बात यह रही की इन्होंने उस गेंदबाज की गेंद पर छक्का मारा जो कुछ समय में पाकिस्तान के खेल मंत्री की कुर्सी को संभालने वाला हैं। वहीं पाकिस्‍तान सुपर लीग में इफ्तिखार के इस 6 छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 13 फरवरी से होने जा रहा है। लेकिन इसके शुरू होने से पहले 5 फरवरी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक शानदार मैच खेला गया। इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 19 ओवर में 148 रन बनाये थे। वहीं पेशावर की तरफ से रियाज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। रियाज ने शुरू के 3 ओवर में सिर्फ 11 रन ही दिए थे और तीन विकेट भी लिए थे लेकिन आखिरी ओवर में उनकी जमकर धुनाई हुई। बल्लेबाज इफ्तिखार ने इस कदर रियाज की क्लास ली कि उनकी पूरी लाइन लेंथ ही बिगड़ गई। आखिरी ओवर में इफ्तिखार ने लगातार 6 छक्के ठोंक दिए और अपने खाते में 36 रन बटोर लिए।

Also Read: ‘फाइनल मैच हो तो ऐसा’ रोमांचक मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर किया BBL TROPHY पर कब्जा

इफ्तिखार अहमद 6 छक्के मारने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर

पाकिस्तान सुपर लीग के इस मुकाबले में इफ्तिखार अहमद ने जमकर रन बनाये उन्होंने 50 गेंदों में 94 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं 44 गेंदों में उन्होंने 58 रन बनाए थे लेकिन 6 गेंदों पर उन्होंने पूरे मैच को ही पलटकर रख दिया। इस मैच में पहले खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए।

Also Read: VIRAT KOHLI को लेकर इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान कहा- ‘बेटा जब तू अंडर 19 खेलता था तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories