PSL 2023: पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। ऐसे में रविवार को उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जिसकी वजह से उनकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह की याद दिला दी। रविवार को इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान में हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान बैक टू बैक शानदार 6 छक्के जड़ दिए। वहीं सबसे ज्यादा खास बात यह रही की इन्होंने उस गेंदबाज की गेंद पर छक्का मारा जो कुछ समय में पाकिस्तान के खेल मंत्री की कुर्सी को संभालने वाला हैं। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में इफ्तिखार के इस 6 छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज 13 फरवरी से होने जा रहा है। लेकिन इसके शुरू होने से पहले 5 फरवरी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक शानदार मैच खेला गया। इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 19 ओवर में 148 रन बनाये थे। वहीं पेशावर की तरफ से रियाज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। रियाज ने शुरू के 3 ओवर में सिर्फ 11 रन ही दिए थे और तीन विकेट भी लिए थे लेकिन आखिरी ओवर में उनकी जमकर धुनाई हुई। बल्लेबाज इफ्तिखार ने इस कदर रियाज की क्लास ली कि उनकी पूरी लाइन लेंथ ही बिगड़ गई। आखिरी ओवर में इफ्तिखार ने लगातार 6 छक्के ठोंक दिए और अपने खाते में 36 रन बटोर लिए।
इफ्तिखार अहमद 6 छक्के मारने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर
Wahab Riaz and Iftikhar Ahmed enjoy the 𝐬𝐢𝐱 𝐬𝐢𝐱𝐞𝐬 in a #SpiritOfCricket moment 🤝 pic.twitter.com/DcAZYoMky1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 5, 2023
पाकिस्तान सुपर लीग के इस मुकाबले में इफ्तिखार अहमद ने जमकर रन बनाये उन्होंने 50 गेंदों में 94 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं 44 गेंदों में उन्होंने 58 रन बनाए थे लेकिन 6 गेंदों पर उन्होंने पूरे मैच को ही पलटकर रख दिया। इस मैच में पहले खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।