Tuesday, November 5, 2024
Homeस्पोर्ट्सPak Vs Afg 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बाबर ने...

Pak Vs Afg 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बाबर ने कह दी ये बात, सुन आप भी हो जाएंगे इसके मुरीद

Date:

Related stories

Pak Vs Afg 2023: पाकिस्तान के बाबर आजम हमेशा से अपनी बातों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अब जाकर अफ़ग़ानिस्तान से होने वाले वनडे मैचों से पहले ऐसा कुछ कहा है जिसे सुनकर सच में लोग उनके फैन हो गए हैं।

अपने ऊपर विश्वास रखे और अपना शत प्रतिशत मैदान पर दें -बाबर आज़म

पाकिस्तान के उम्दा बल्लेबाजों में से एक बाबर आज़म ने अपने हालिया बयान में कहा है कि पाकिस्तान की टीम ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने खासकर हाल में खत्म हुए श्रीलंकाई दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पीसीबी डिजिटल से बातचीत करते हुए बाबर ने कहा कि , “अभी काफी पाकिस्तानी क्रिकेटर अलग-अलग लीग में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने श्रीलंका दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।” बाबर ने आगे कहा कि , “आपने देखा कि सऊद शकील ने श्रीलंका दौरे पर किस तरह का खेल दिखाया। अभी पूरी पाकिस्तानी यूनिट एक साथ है और ये सबसे अच्छी बात है। आपको खुद पर विशवास रखना चाहिए और अपना शत प्रतिशत मैदान पर देना चाहिए ।”

श्रीलंका में होना है मैच

आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम श्रीलंका में अफ़ग़ानिस्तान के साथ 22 अगस्त को हम्बनटोटा के महिंद्रा राजपक्षे स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 24 और 26 अगस्त को हम्बनटोटा और कोलोंबो में खेला जाएगा। अब तक पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीम के बीच कुल 4 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से पाकिस्तान की टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम को इसके अलावे अपनी मेजबानी में हो रहे एशिया कप में भी खेलना है। पाकिस्तानी टीम का एशिया कप में सबसे पहला मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ खेलना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories