Home ख़ास खबरें PAK Vs AUS: पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने फिर किया निराश! तेज गेंदबाज SPENCER...

PAK Vs AUS: पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने फिर किया निराश! तेज गेंदबाज SPENCER JOHNSON ने पाक की आधी टीम को भेजा पवेलियन; जानें डिटेल

PAK Vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन के साथ- साथ सीरीज अपने नाम कर लिया।

0
PAK Vs AUS
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

PAK Vs AUS: Pakistan और Australia के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज में आज दूसरा मैच सिडनी में खेला गया। हालांकि एक बार फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने निराश किया। बाबर आजम महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं PAK Vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज SPENCER JOHNSON ने पाक की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। यहीं कारण रहा कि कम रन बनाने के बावजूद मैच अपने नाम कर लिया। चलिए आपको समझाते है पूरा स्कोर कॉर्ड

PAK Vs AUS T20 मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया निराश

बता दें कि PAK Vs AUS के दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए और पाकिस्तान को 148 रन का लक्ष्य दिया। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से Haris Rauf ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किया। हालांकि महज 148 रनों का लक्ष्य होने के बाद भी पाकिस्तान के 4 प्लेयर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं बाबर आजम भी महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा सबसे ज्यादा उस्मान खान ने 52 रन बनकार पाकिस्तान को सम्मान जनक स्थिति में पहुंचा। कप्तान मोहम्मद रिजवान भी कुछ खास नहीं कर सके और महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

PAK Vs AUS मैच में SPENCER JOHNSON ने झटके पांच विकेट

PAK Vs AUS मैच में बने मैन ऑफ द मैच SPENCER JOHNSON ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। बता दें कि स्पेंसर जॉनसन ने महज 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। गौरतलब है कि जॉनसन की घातक गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन से मैच जीत लिया। इसके साथ ही 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान का क्या रहा स्कोर कार्ड

PAK Vs AUS मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का बात करें तो, साहिबजादा फरहान (5) मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान) (16), बाबर आजम ( 3), उस्मान खान (52 रन), आगा सलमान (0), इरफान खान (37), अब्बास अफरीदी (4), शाहीन अफरीदी (0), नसीम शाह (0), हारिस रऊफ (0), सुफियान मुकीम (0) रन बनाए। अगर कुल टोटल की बात करें तो 10 विकट खोकर पाकिस्ताना की टीम ने 134 रन बनाएं।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर कार्ड

PAK Vs AUS में पहले बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड(18) जेक फ्रेजर-मैकगर्क (20), मैथ्यू शॉर्ट(32), आरोन हार्डी (28), ग्लेन मैक्सवेल (21), मार्कस स्टोइनिस (14), सीन , जोश इंग्लिस(कप्तान) (0), जेवियर बार्टलेट (5), स्पेंसर जॉनसन (0), नाथन एलिस (1) , एडम जम्पा (0) रन बनाएं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टोटल 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे।

Exit mobile version