PAK VS NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला वनडे मैच में रावलपिंडी के रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में शानदार न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिशेल शानदार पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार शतक लगाया। डेरिल मिशेल की बल्लेबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डेरिल मिशेल ने खेली शतकीय पारी
न्यूज़ीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों पर शानदार 113 रनों की पारी खेली। इस दौरान मिचेल ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। मिचेल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। डेरिल मिशेल की बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मिचेल के अलावा सलामी बल्लेबाज विल यंग ने भी 86 रनों की पारी खेली। यंग ने 78 गेंदों पर 86 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया।
Pakistan pulled things back in the last 10 overs, but New Zealand have a good score on board 👊#PAKvNZ | 📝 https://t.co/Np00bwjuwx pic.twitter.com/HC9qF4r4rZ
— ICC (@ICC) April 27, 2023
Also Read: Sunrisers Hyderabad को लगा बड़ा झटका, 8.75 करोड़ का यह गेंदबाज हुआ पूरे सीजन से बाहर
डेरिल मिशेल का वनडे इंटरनेशनल करियर
डेरिल मिशेल के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनका वनडे इंटरनेशनल करियर कुछ बड़ा नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक सिर्फ 22 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले ही न्यूज़ीलैंड के खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 से अधिक की औसत से 645 रन रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार शतक लगाया है तो वहीं 2 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है। डेरिल मिशेल का वनडे इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर 113 रन रहा है।
कीवी टीम ने न्यूज़ीलैंड को 289 रनों का दिया लक्ष्य
वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 288 रन बनाए और पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक रन डेरिल मिशेल ने बनाए, मिशेल ने 113 रनों की पारी खेली तो वहीं विल यंग ने 84 रनों की पारी खेली।
Also Read: Sunrisers Hyderabad को लगा बड़ा झटका, 8.75 करोड़ का यह गेंदबाज हुआ पूरे सीजन से बाहर