PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही मेहमान टीम ने शानदार शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन पाक टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपनी एक तूफानी गेंद से बल्लेबाजी कर रहे टॉम लाथम (Tom Latham) को शानदार तरीके से आउट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
शानदार गेंद डाल किया आउट
पाकिस्तान टीम का इस सीरीज और इंग्लैंड टीम के साथ हुए टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी बहुत लचर रही है। लेकिन आज पाक टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने आज शानदार गेंदबाजी की और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे टॉम लाथम को आउट किया। दरअसल, मैच के 35 वें ओवर की पहली गेंद गेंद पर नसीम शाह ने एक बेहतरीन इनस्विंगर गेंद डाली जिसके बाद लाथम के पास इसका कोई जवाब नहीं था और गेंद सीधे जाकर उनके पैड पर लगी और अंपायर ने तुरंत उंगली ऊपर खड़ी कर दी। जिसके बाद टॉम लाथम को यकीन नहीं हो रहा था की वह आउट हो गए हैं।
यहां देखें वीडियो:
मैच का हाल
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बेहतरीन शुरुआत की। अभी तक न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन 58 ओवर में 226/1 रन बना ली है और क्रीज पर डेवोन कोनवे शानदार शतक बनाकर खेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने 120 रन बना लिए हैं। तो वहीं पहले मैच में दोहरा शतक ठोकने वाले पूर्व कप्तान केन विलियम्सन भी 29 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और टॉम लाथम ने भी 71 रनों की शानदार पारी खेली।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।