Pak Vs SL 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शाफिक ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। अब्दुल्लाह ऐसा करने वाले 24वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।
326 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक
पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफ़ीक़ ने इतिहास रचते हुए कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपना दोहरा शतक जड़ दिया। अब्दुल्लाह ने 326 गेंदों में 19 चौंकों और चार छक्कों की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया। आपको बता दें कि अब्दुल्लाह इस दोहरे शतक को पूरा करने के साथ ही ऐसे 24 वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने यह कारनामा किया हो। अब्दुलाह श्रीलंकाई सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ने वाले मात्र दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर भी हैं।
श्रीलंकन टीम की हालत पस्त
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन सिर्फ 166 रन बनाएं। पाकिस्तानी गेंदबाज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ते हुए उन्हें मैच में टिकने का कोई मौक़ा नहीं दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने मैच में भारी बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने रिपोर्ट लिखे जाने तक 5 विकेटों के नुकसान पर कुल 530 रन बना लिए थें। मोहम्मद रिज़वान और एस आघा टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं। आघा 119 रन बनाकर नॉट आउट हैं।गौरतलब है कि गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।
सबसे कम उम्र में दोहरा शतक ठोकने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी
शफ़ीक़ पकिस्तान की ओरसे सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शफ़ीक़ से पहले जावेद मिआदाद और हनीफ मोहम्मद यह कारनामा कर चुके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं