Monday, December 23, 2024
Homeस्पोर्ट्सPak Vs Sri Lanka 2023: अब्दुल्ला शफ़ीक़ का बेहतरीन कैच, बल्लेबाज सदीरा...

Pak Vs Sri Lanka 2023: अब्दुल्ला शफ़ीक़ का बेहतरीन कैच, बल्लेबाज सदीरा को चौंकाया, फैंस हुए उनके फील्डिंग के मुरीद

Date:

Related stories

Pak Vs Sri Lanka 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी गॉल टेस्ट मैच में एक के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आपको बता दें कि बाबर आजम के बेहतरीन कैच के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल्ला शफीक का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनकी फील्डिंग के सभी मुरीद हो गए हैं

एक हाथ से पकड़ा कैच

पाकिस्तान और श्री लंका के बीच जारी गॉल टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुलाह शफीक ने एक बेहतरीन कैच लिया है। उनका कैच लेता यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि गॉल टेस्ट में पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्री लंका टीम की हालत पस्त नजर आ रही है। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाये थें जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 469 रन थोक डाले। ऐसे में श्रीलंका की पारी को संभालने आये बल्लेबाज सदीरा समविक्रमा अच्छी ले में नजर आ रहे थें। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज आगा खान के ओवर में लगातार दो छक्के भी जड़ दिए लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हो गए। आपको बता दें कि शार्ट लेग पर खड़े शाफिक ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ लिया। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि शाफिक ने यह कैच एक हाथ से पकड़ा। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक श्री लंका की पूरी टीम दूसरी पारी में 279 रनो पर ऑल आउट हो गयी थी।

लगातार चार बार आउट होने का रिकॉर्ड

अब्दुला शाफिक के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि अब्दुल्ला ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ इस साल मार्च में खेले गए दूसरे टी20 मैच में लगातार आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया। ऐसा कुल चौथी बार हुआ जब अब्दुल्ला बिना रन बनाये आउट हो गए।

ये भी पढ़ें:Emerging Asia Cup में Pak-A से भिड़ने के पहले India-A टीम को क्यों याद आए विराट,

खेलना है एशिया कप

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को अगस्त सितम्बर के महीने में एशिया कप के मैचेस भी खेलने हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुछ युवा खिलाड़ियों को आने वाले एशिया कप में भी जगह मिल सकती है। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका कि संयुक्त मेजबानी में होगा।

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: कौन होगा विपक्ष का PM कैंडिडेट ? बैठक के बाद भी नहीं हुआ फैसला, क्या NDA को चुनौती दे पाएगा…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories