PAK W vs IRE W: साउथ अफ्रीका में इस समय महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens World Cup 2023) खेला जा रहा है और वर्ल्ड कप में देर रात पाकिस्तान और आयरलैंड महिला (PAK W vs IRE W) टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने आसान जीत हासिल की। लेकिन पाक टीम की विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (Muneeba Ali) ने शानदार शतक ठोक सुर्खियां बटोर ली हैं। वहीं, इधर भारत में 17 फरवरी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा।
मुनीबा अली ने जड़ा बेहतरीन शतक
पाकिस्तान टीम की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने आयरलैंड की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपने करियर का पहला शतक लगाया। मुनीबा अली ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 68 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली और उन्होंने इस दौरान 14 चौके लगाए। इस शानदार पारी की बदौलत पाक महिला टीम ने आयरलैंड के सामने 165/5 रनों का लक्ष्य रखा। पाक टीम की तरफ से मुनीबा अली के अलावा निदा दार ने 33 रनों की पारी खेली।
Also Read: भारत के महान फुटबॉलर Tulsidas Balaram का हुआ निधन, 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
आयरलैंड हुआ पस्त
हर वर्ल्ड कप में हमें एक न एक उलटफेर देखने को मिलता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। पाक टीम के द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम मात्र 95 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान महिला टीम ने इस मैच को आसानी से 70 रनों से जीत लिया। वहीं, अपने पहले मैच में पाक टीम खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आयरलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोकने वाली मुनीबा अली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।