Pakistan Team: पाकिस्तान की टीम का टेस्ट क्रिकेट में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। बीते कुछ समय में जो भी टीम उनकी सरजमीं पर मुकाबले खेलने आ रही है उनसे मुंह की ही खानी पड़ रही है। इसी कड़ी में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरूआत पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचो की सीरीज का आगाज अगले महीने यानी जुलाई से करने जा रहा है। इस सरीज के लिए पाक बोर्ड ने टीम की 16 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज की टेस्ट क्रिकेट में एक साल के बाद वापसी हो रही है।
शाहीन अफरीदी की हुई वापसी
श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कप्तानी बाबर आजम को ही सौंपी गई है। वहीं टीम में मोहम्मद हुरैरा और कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं टीम के धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी 1 साल के लंबे समय के बाद वापसी कर रहे है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला एक साल पहले खेला था। इसके बाद से वह अपनी घुटने की चोट से काफी ज्यादा परेशानियों में रहे थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अफरीदी को एक बार फिर से चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें बीच मैच से ही बाहर होना पड़ा था। इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में 25 मुकाबले खेले है और 99 विकेट अपने नाम किए है।
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन आफरीदी और शान मसूद.
ये भी पढ़ें: Goat milk: अमृत के सामान है बकरी का दूध! osteoporosis समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण दवा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।