Babar Azam: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। लेकिन जब भी कुछ वह नया या अनोखा करने जाते हैं तब उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाता है। इस बीच उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीकी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगनी शुरू हो गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी कोई फिलहाल सीरीज नहीं खेल रही है और टीम के सभी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के लिए तैयारी कर रहे हैं। बीच बाबर आजम भी अपनी बैटिंग को और मजबूत करने के लिए कुछ नए शॉट खेलनी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ट्विटर पर अपलोड किया और उसके कैप्शन में लिखा कि, ‘बाबर आज़म, नया मिस्टर 360’ जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा।
यहां देखें वीडियो:
ऐसा रहा सोशल मीडिया पर रिएक्शन
बाबर आजम का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रोलर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई। वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में एक यूजर ने लिखा कि, ‘उनके पास विराट, गिल की तरह वाइड शॉट रेंज नहीं है।’ वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ’60 डिग्री भी नहीं।’ आप को यह बता दें कि, बाबर आजम इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।