Home देश & राज्य Paris Olympics 2024: ‘दुनिया जीती, सिस्टम के खिलाफ हारे!’ विनेश फोगाट की...

Paris Olympics 2024: ‘दुनिया जीती, सिस्टम के खिलाफ हारे!’ विनेश फोगाट की जीत के बाद बजरंग पुनिया का भावुक ट्वीट, जानें पूरी डिटेल

Paris Olympics 2024: 4 बार की विश्व चैंपियन यियू सुसाकी को हराने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अपने जश्न से बेहद खुश दिखी।

0
Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और 4 बार की विश्व चैंपियन यियू सुसाकी को हराने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अपने जश्न से बेहद खुश थीं, जिससे उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी आ गए। भारतीय पहलवान ने शीर्ष वरीयता प्राप्त यूईई को 3-3 से हराकर विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

बजरंग पुनिया ने दी जीत की बधाई

आपको बता दें कि विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया

उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी”।

Exit mobile version