Paris Paralympics 2024: Paris Paralympics 2024 में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। बता दें कि भारत ने कुल 29 पदक अपने नाम किया। मालूम हो कि टोक्यों पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों ने कुल 19 पदक अपने नाम किए थे। वहीं आज सभी एथलीटों का दिल्ली एयपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने नाच गाने के साथ जमकर जश्न मनाया।
भारतीय एथलीटों ने Paris Paralympics 2024 में रचा इतिहास
आपको बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने कुल 19 पदक अपने नाम किए थे। वहीं इस बार सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारतीय एथलीटों ने कुल 29 पदक अपने नाम किए।
मालूम हो कि भारत कुल 29 पदक – 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य के साथ अंक तालिका में 18वें स्थान पर रहा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
बताते चले कि भारतीय एथलीट आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लोग जमकर नाचते नजर आए। खुशी का आलम यह था कि लोग हाथ में भारतीय एथलीटों के स्वागत के लिए माला लेकर खड़े थे। भारत ने Paris Paralympics 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण पद अपने नाम किए।
स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल ने जताई खुशी
भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी और पेरिस पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल ने दिल्ली हवाई अड्डे पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि “मैं बहुत खुश हूं,
मैंने अच्छी तैयारी की थी, यह परिवार और कोच की मेहनत का नतीजा है। जब अच्छी तैयारी होती है तो आत्मविश्वास बढ़ता है। मेरी कोशिश देश को गौरवान्वित करने की है।”
टोक्यो पैरालंपिक 2020 का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
मालूम हो कि टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 पदक अपने नाम किया था। वहीं इस बार यानि पेरिस पैरालंपिक 2024 में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 29 पदक भारत के झोली में डाले।