Sunday, December 22, 2024
Homeस्पोर्ट्सParis Paralympics 2024 के जैवलिन थ्रो मुकाबले में Sumit Antil ने Gold...

Paris Paralympics 2024 के जैवलिन थ्रो मुकाबले में Sumit Antil ने Gold Medal जीत रचा इतिहास, पीएम मोदी, गृह मंत्री समेत इन लोगों ने दी बधाई

Date:

Related stories

PM Modi के Kuwait Visit पर खुशी से फूल उठे भारतीय प्रवासी! सामने आया अरबी भाषा में प्रकाशित Ramayana और Mahabharata; Video

PM Modi Kuwait Visit: करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक माने जाने वाले पवित्र ग्रंथ 'रामायण' और 'महाभारत' के नए प्रकाशन को लेकर बड़ी खबर आई है। कुवैत में एक पुस्तक प्रकाशक ने रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharata) ग्रंथ का प्रकाशन अरबी भाषा में किया है।

Amit Shah से इस्तीफा, Rahul Gandhi से माफी की मांग! BR Ambedkar पर टिप्पणी को लेकर INDIA Alliance और BJP MPs ने खोला मोर्चा

Amit Shah: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 December) भी सदन में जमकर हंगामा मचा है। संसद परिसर में पिछले दो-तीन दिनों की तरह आज फिर एक बार संविधान, बीआर अंबेडकर, अमित शाह (Amit Shah) और राहुल गांधी का नाम गूंज रहा है। एक ओर विपक्षी दलों का गठबंधन (INDIA Alliance) गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है।

Paris Paralympics 2024: Paris Paralympics 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगातार शानदार बना हुआ है। इसी बीच पेरिस पैरालम्पिक 2024 में जैवलिन थ्रो खिलाड़ी Sumit Antil ने इतिहास रचते हुए भारत कोGold Medal दिलाया है। सबसे खास बात यह है कि सुमित का यह पैरालम्पिक में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल है। इसी बीच पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री समेत कई लोगों ने सुमित के इस नए कीर्तिमान हासिल करने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने Gold Medal जीतने पर दी बधाई

जैवलिन थ्रो खिलाड़ी Sumit Antil को Paris Paralympics 2024 में गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने लिखा कि “सुमित का असाधारण प्रदर्शन! पुरुषों की जेवलिन F64 स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई! उन्होंने उत्कृष्ट निरंतरता और उत्कृष्टता दिखाई है। उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं”।

Sumit Antil के लिए तालियों की गड़गड़ाहट

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अमित को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि “एक सर्वोच्च गौरव!!! पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की भाला फेंक एफ-64 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सुमित अंतिल के लिए तालियों की गड़गड़ाहट।

सफलता के शिखर पर पहुंचने के साथ-साथ सुमित ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं उनके साथ हैं”।

खेल मंत्री ने जताई खुशी

खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने एक्स हैंडल पर खुशी जताते हुए लिखा कि “भारत के लिए स्वर्णिम गौरव! sumit_javelin आपने paralympics 2024 में पुरुषों की भाला फेंक F64 में अविश्वसनीय जीत के साथ अपने खिताब का बचाव करके देश को गौरवान्वित किया है!

आपके अथक समर्पण, दृढ़ संकल्प और कभी हार न मानने की भावना ने विजय के इस क्षण को जीवंत बना दिया है। आप लाखों लोगों के लिए एक आइकन बन गए हैं, यह दिखाते हुए कि दिल और कड़ी मेहनत से कुछ भी संभव है। चमकते रहो, चैंपियन!”

Paris Paralympics 2024 में भारत को मिले 15 मेडल

गौरतलब है कि Paris Paralympics 2024 में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में अभी तक 15 मेडल आ गए है। मुकाबले में भारत ने 3 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल और 7 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

Latest stories