Home स्पोर्ट्स PM Modi ने गेंदबाज उमेश यादव का बढ़ाया हौसला, पिता की अचानक...

PM Modi ने गेंदबाज उमेश यादव का बढ़ाया हौसला, पिता की अचानक मौत से लगा था गहरा झटका

0

PM Modi: भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज उमेश यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। काफी समय से बीमार चल रहे उनके पिता बलराम यादव का 22 फरवरी को निधन हो गया। गेंदबाज उमेश यादव के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने यह संवेदना एक पत्र के माध्यम से व्यक्त किया है और इस दुःख की घड़ी में उमेश यादव के साथ खड़े रहने की बात कही है।

गेंदबाज उमेश यादव को पीएम मोदी का पत्र

पीएम मोदी सुख हो या फिर दुख हमेशा देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में जब गेंदबाज उमेश यादव के पिता बलराम यादव के मृत्यु की खबर उन्होंने सुना तुरंत पत्र के माध्यम से गेंदबाज के इस दुःख की घड़ी में साथ खड़े हो गए। बता दें कि पीएम ने अपने पत्र के माध्यम से लिखा है कि ” प्रिय उमेश यादव, आपके पिता के मृत्यु की खबर सुनकर बहुत आहत हूं। पिता का इस तरह से छोड़कर चले जाना परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”

Also Read: IPL 2023: आईपीएल के लिए MS DHONI ने भरी हुंकार पहुंचे चेन्नई, शानदार तरीके से किया गया थाला का स्वागत, देखें VIDEO

पिता के त्याग और समर्पण ने बनाया क्रिकेटर

पीएम मोदी ने गेंदबाज उमेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि “उमेश क्रिकेट की दुनिया में तुम्हारा अब तक का सफर बहुत ही शानदार रहा है। लेकिन इसके पीछे आपके पिता बलराम यादव का समर्पण और त्याग है, जो कभी भी नहीं भुलाया जा सकता।” वहीं इस पत्र को पढ़ने के बाद गेंदबाज उमेश यादव ने भी पीएम मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

Also Read: WPL 2023: कल से शुरू होगा महिला क्रिकेट का नया दौर, क्रिकेट महाकुंभ से पहले जान ले पांचों टीमों का पूरा स्क्वाड

Exit mobile version