PR Sreejesh: पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करके ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया था। वहीं अब हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश के सम्मान में उनके जर्सी को रिटायर कर दिया है। मालूम हो कि पेरिस ओलंपकि के सभी मुकाबले में श्रीजेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई गोल बचाए थे।
हॉकी इंडिया ने जर्सी नंबर- 16 को किया रिटायर
बता दें कि पेरिस ओलंपिक के आखिरी मुकाबले से पहले ही पीआर श्रीजेश ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। जर्सी नंबर- 16 को रिटायर करने पर हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भोलानाथ सिंह ने कहा,
“पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को सीनियर टीम में रिटायर किया जाएगा। लेकिन जूनियर टीम में ये नंबर रहेगा, क्योंकि हम चाहते हैं कि श्रीजेश अगले श्रीजेश को तैयार करें।”
हॉकी इंडिया ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश की जर्सी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे लिखा है कि “हॉकी इंडिया द्वारा पीआर श्रीजेश की प्रतिष्ठित नंबर 16 जर्सी को रिटायर करने के साथ ही उत्कृष्टता के एक युग का अंत हो गया। असंभव बचाव से लेकर प्रेरणादायक पीढ़ियों तक,
श्रीजेश की विरासत भारतीय हॉकी के इतिहास में हमेशा अंकित रहेगी”।
पीआर श्रीजेश को बनाया गया हेडकोच
गौरतलब है कि गोलकीपर पीआर श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे है। इसकी जानकारी खुद हॉकी इंडिया के महासचिव भोलेनाथ सिंह ने दी। गौरतलब है कि श्रीजेश के रिटायरमेंट के बाद उन्हें भारतीय जूनियर हॉकी टीम का कोच बनाया गया है। गौरतलब है कि पद्म श्री और खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित, श्रीजेश का गोलपोस्ट के सामने और ड्रेसिंग रूम और मैदान के बाहर एक प्रेरणादायक व्यक्ति के रूप में 18 साल का शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है। हालांकि अब देखना होगा कि भारतीय हॉकी में श्रीजेश की जगह कौन लेता है।