PSL 2023: पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में हमें अबतक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। जिसमें कई टीमों ने हारी हुई बाजी को पलटा है और जीत दर्ज की है। लेकिन कराची किंग्स टीम का खराब प्रदर्शन अभी भी जारी है। लगातार हार के बाद गुस्सा आना तो जायज है और इस बात को सही साबित किया कराची टीम से सबसे शानदार गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने। सोमवार को खेले गए मैच में आमिर का गुस्सा सातवें आसमान पर था और वह अपने टीम मेट तैयब ताहिर (Tayyab Tahir) के ऊपर ही गुस्से से लाल हो गए। आमिर के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद आमिर को आया गुस्सा
कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में जब कराची टीम गेंदबाज़ी कर रही थी और मैच एकदम रोमांचक हो गया था। मैच ऐसे मोड़ पर था की एक गलती और हार पक्का और ऐसा ही कुछ मैच के अंतिम ओवरों में घटा। दरअसल, मोहम्मद आमिर जब कराची टीम की तरफ से 19वां ओवर डाल रहे थे और ग्लैडिएटर्स टीम को जीत के लिए 8 गेंदों में 11 रन बनाने थे। तभी आमिर की 5 पांचवी गेंद पर सरफराज खान ने एक शॉट खेला जो और गेंद मिड ऑन की तरफ हवा में गई। इसी दिशा में फील्डिंग कर रहे तैयब ताहिर ने गेंद तक पहुंचने में देरी दी और कैच निचे गिर गया और गेंद उनके हाथों से छूट गई और क्वेटा टीम के बल्लेबाजों ने दो रन भाग लिए। जिसके बाद मोहम्मद आमिर अपना आपा खो बैठे और ताहिर पर गुस्सा हो गए।
Also Read: RISHABH PANT: तेज हवाओं के बीच चेस खेलते नजर आए पंत, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL
यहां देखें वीडियो:
Mohammad Amir🔥#Amir #KKvQG #Sarfaraz #naseemshah pic.twitter.com/uyRvvMI9ua
— TOP Sports (@topsports7809) March 6, 2023
बुरी तरह भड़क गए आमिर
कराची टीम के बल्लेबाज तैयब ताहिर के द्व्रारा की गई इस गलती पर आमिर उनके ऊपर गुस्से से लाल हो गए है और वह लगातार उनको कुछ बोले जा रहे थे। यह सब देखकर कराची टीम के कप्तान इमाद वसीम ने भी अपना सिर निचे कर लिया। ओवर खत्म करने के बाद भी आमिर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह अपने कप्तान पर इस बात पर चर्चा करते हुए दिखे।
मैच का हाल
कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में क्वेटा टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची की टीम ने अपने 20 ओवर में 164/रन बनाए। कराची टीम की तरफ से एडम रॉसिंगटन ने 45 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैडिएटर्स की टीम ने मार्टिन गुप्टिल के 86 रनों की नाबाद पारी और प्रिटोरियस की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 1 गेंद पहले 4 विकेट से मैच जीत लिया।